May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

सिविल सेवा परीक्षा के वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) के लिए नए बैच की शुरुआत चाणक्य आईएएस एकेडमी में 7 अगस्त से

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा के वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) के लिए नए बैच की शुरुआत चाणक्य आईएएस एकेडमी में 7 अगस्त से

5 और 6 अगस्त दो दिनों का दी जाएगी नि: शुल्क डेमो क्लास

हजारीबाग

आइएएस, आईपीएस, आईएफएस व अन्य संघ सेवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में वैकल्पिक विषय की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए सही वैकल्पिक विषय का चयन और उसकी तैयारी बेहद जरूरी है। बीते वर्षों के टॉपर अभ्यर्थियों के अंकों का विश्लेषण करने से जानकारी मिलती है कि चार सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्रों में उनके अंक ज्यादातर सामान ही होते हैं जबकि निबंध, वैकल्पिक विषय और इंटरव्यू के अंक ही किसी के चयन और योग्यता सूचि में रैंक तय करने में निर्णायक भूमिका निभाती है। उक्त बातें चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा ने कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में विशेष बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त से वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) के नए बैच की शुरुआत की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 और 6 अगस्त को नि: शुल्क डेमो क्लास लिए जाएंगे, जिसमें अभ्यर्थी शामिल हो कर इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ शिक्षक से प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली से वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) की कक्षाएं लेने चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा पहुंची शिक्षिका शिल्पी सुमन ने बताया कि कुल 1750 अंकों में 500 अंक वैकल्पिक विषय के होते हैं, इसी से वैकल्पिक विषय के महत्व को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को अपने कॉलेज के दौरान पढ़े गए विषय और रूचि के आधार पर ही वैकल्पिक विषय का चयन करना चाहिए। हालांकि ज्यादातर अभ्यर्थियों की पसंद राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) होती है और यह रूचिकर भी है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक विषय की तैयारी के लिए ऐसे अभ्यर्थी जो बड़े बड़े शहरों की ओर रूख करते हैं, अब उन्हें उस स्तर की तैयारी हजारीबाग के चाणक्य आईएएस एकेडमी में ही प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों से वन टू वन शिक्षक मिलते हैं और उनकी तैयारी को लेकर जो पाठ्यक्रम से संबंधित परेशानियां रहती है, उसका समाधान करते हैं। चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा के क्षेत्र में झारखंड के अभ्यर्थियों का अव्वल स्थान पर नाम दर्ज हो, इसके लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी के झारखंड स्थित रांची, धनबाद और हजारीबाग शाखा में दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मिलने वाली तमाम सुविधाएं अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। साथ ही दिल्ली के विषय विशेषज्ञों के माध्यम से सारी कक्षाएं संस्थान में संचालित कराई जाती है। वैकल्पिक विषय राजनीति शास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (पीएसआईआर) की तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के कौशल्या प्लाजा स्थित हजारीबाग शाखा में आकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Advertisement

Related posts

मंत्री के संज्ञान के बाद डुमरसोता गांव में पहुंचा एंबुलेंस। भोला राम को इलाज के लिए लेकर हुआ रवाना।

hansraj

जनता के दिलों में एक अलग पहचान बना चुके हैं,सांसद सुनील कुमार सिंह:आशुतोष

hansraj

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

hansraj

भीम आर्मी पंचमाधव पंचायत का हुआ गठन, रमेश बने अध्यक्ष व सचिव बने कामेश्वर

hansraj

पाकुड़िया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 65 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

hansraj

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दसवीं कक्षा के छात्र की हुई मौत, सदा के लिए बुझ गया एक परिवार का चिराग

hansraj

Leave a Comment