May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

भीम आर्मी पंचमाधव पंचायत का हुआ गठन, रमेश बने अध्यक्ष व सचिव बने कामेश्वर

Advertisement

भीम आर्मी पंचमाधव पंचायत का हुआ गठन, रमेश बने अध्यक्ष व सचिव बने कामेश्वर

संवाददाता : बरही

Advertisement

भीम आर्मी भारत एकता मिशन का विस्तार किया गया। पंचमाधव पंचायत के ग्राम पडिरमा में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव तथा संचालन रमेश दास ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रमेश, सचिव कामेश्वर, कोषाध्यक्ष अशोक उपाध्यक्ष, अजय दास, उप सचिव रवि कुमार एवं संरक्षक शंकर बद्री जमुना एवं कुलदीप को बनाया गया। अध्यक्ष ने कहा कि आज बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस है। इस मौके पर हम सभी को कांशीराम साहब के विचारों पर चलने की जरूरत है। जिस प्रकार साहब कांसीराम ने अकेले साईकल से चलकर पूरा भारत में बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया फिर धीरे धीरे पूरा समाज उसके साथ खड़ा हो गया। उसी प्रकार हम सभी को चलना चाहिए त्याग और तपस्या का उदाहरण है कांशीराम। जिला सचिव राहुल अम्बेडकर ने कहा कि मान्यवर कांसीराम नही होते तो आज बाबा साहब का मिशन पूरा भारत में न फैलता और न ही राजनीति में दलित आगे होता सुनील आनंद ने कहा भीम आर्मी किसी जाति धर्म के खिलाफ नही बनाया गया है बल्कि अन्याय अत्याचार और शोसन के बिरुद्ध बनाया गया है भारतीय संविधान के रक्षा के लिए बनाया गया है। पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा गया है में उसे पूरे ईमानदारी पूर्वक निभाने का काम करूँगा । मौके पर भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव, जिला सचिव राहुल अम्बेडकर, सुनील आनंद, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, रमेश दास गणपत, अजय, शशि, शंकर, जमुना, वीरेन्द्र, शम्भू अक्षय पवन, भरत, सुदेश, प्रहमदेव, राजेश, प्रदीप, सचिन, बद्री, विकाश, राजकुमार, महेश, अनुज, महावीर, लाली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Related posts

भगवान बिरसा मुंडा की कांग्रेस कार्यालय मनाई गई मुण्यतिथि

hansraj

16वी राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता हेतु गढ़वा जिला कबड्डी टीम का चयन

hansraj

वेक्टर क्लासेस की छात्रा राखी कुमारी 92% अंक के साथ लाकर बनी बरही टॉपर, बरही के लिए रहा ऐतिहासिक परिणाम

hansraj

सियारसुली के एक घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

hansraj

उप प्रमुख सह झामुमो नेता ऐनुल अंसारी ने जिला परिषद सदस्य और प्रमुख को जीत की बधाई

hansraj

48वें स्वास्थ्य शिवीर में 31 लोगों ने कराया इलाज

jharkhandnews24

Leave a Comment