January 20, 2025
Jharkhand News24
जिलाधर्मशख्सियत

रक्तदान को महादान समझते हैं युवा व समाजसेवी- प्रेसिडेंट अजहर आलम

Advertisement

रक्तदान को महादान समझते हैं युवा व समाजसेवी- प्रेसिडेंट अजहर आलम

झारखंड स्टूडेंट यूनियन के छात्र लगातार कर रहे है रक्तदान – सीनियर इंचार्ज सैयद अबकर

Advertisement

रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है – इमरान खान
संवाददाता-हंसराज चौरसिया

राँची/झारखंड- जरूरतमंद लोगों के बीच शहर के कई ऐसे समाजसेवी और छात्र संगठन है जो अपना खून देकर किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते है। इनको सिर्फ मालूम यह हो जाए कि कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी व रक्त की कमी से उसकी जान जा सकती है उनकी मदद व ब्लड देने में पीछे नहीं हटते हैं। वही राजधानी राँची के सबसे प्रचलित छात्र संगठनों में से एक झारखंड स्टूडेंट यूनियन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार किया जाता है। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वही झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट अजहर आलम यह मानना हैं कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह पुण्य काम है।
वही झारखंड स्टूडेंट यूनियन के सेक्रेटरी इमरान खान के बारे में लोगों ने बताया की उन्हे अगर पता चल जाए कि किसी व्यक्ति को खून की कमी हो गई है तो उसकी मदद के लिए वहां पहुंच जाते है और अपने स्तर से पूरी तरह से मदद करते है। इसी प्रकार कई और लोग भी है जो मदद में आगे रहते है।वहां पहुंच जाते है और पूरी तरह से मदद करते हैं। चाहे वह बाढ़ विभिषिका में लोगों के समक्ष खाने-पीने की किल्लत हो गई हो या विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें ब्लड की कमी हो गई है ऐसे लोगों की जिदगी बचाने में वे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।

वही सीनियर इंचार्ज सैयद अबकर ने कहा की रक्त की आवश्यकता सभी को होती है। दानदाताओं द्वारा दिया जाने वाला रक्त किसी की जिदगी बचा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को इस सोच के साथ आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करना चाहिए।

Related posts

छावनी परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

jharkhandnews24

हर्षोल्लास के साथ शिव भक्ति के महापर्व मंडा पूजा का पुंगी में हुआ समापन

hansraj

सेवार्थ की हुई एक अहम बैठक

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में फ्रेशर डे का आयोजन

jharkhandnews24

रामबांध पंचायत के दूबा गांव में 12 रबी उल अव्वल का जुलूस धूमधाम से निकाला गया

hansraj

कानगोई स्थित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ नागेन्द्र सिन्हा ने मंगलवार को देर रात में दुर्गापुर मिशन अस्पताल में आखिरी साँस ली

hansraj

Leave a Comment