रामराज जजवाड़े मेमोरियल ओपन चेस चैंपियनशिप 2022 का हुआ आयोजन
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर बम बम बाबा पथ स्थित पंडित रामराज जजवाड़े मेमोरियल ओपन चेस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बतौर संयुक्त बिहार -झारखंड के पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा विशेष अतिथि झामुमो युवा नेता सूरज झा, प्रदीप देव सिंह, मोतीलाल मिश्रा ने सभी विजेता उप विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की बाबा वैद्यनाथ से कामना किया और विजेता खिलाड़ियों के बीच ट्राॅफी,मेडल प्रदान किया। वही इस कार्यक्रम के आयोजक कर्ता राजेंद्र चरण द्वारी ने कहा की पंडित रामराज जजवाड़े लोकसभा के पहले सदस्य रह चुके हैं और उन्हीं के याद में हर साल रामराज जजवाड़े ओपन चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, झामुमो युवा नेता सूरज झा, प्रदीप देव सिंह, मोतीलाल मिश्रा, बाबू सौना श्रृंगारी, राजेंद्र चरण द्वारी, हिमांशु झा आदी उपस्थित थे।