नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामप्रसाद महतों ने पंचायत के चैनपुर गांव में चलाया जन सम्पर्क अभियान, लोगो का मिल रहा है जनसमर्थन
संवाददाता : हंसराज चौरसिया
माण्डु – माण्डु प्रखण्ड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के चैनपुर गांव में शनिवार को नावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामप्रसाद महतों ने जन सम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क अभियान में ग्रामीणों का अपार जन समर्थन को देखकर वह अभिभूत हो गए। इस दौरान मुखिया प्रत्याशी रामप्रसाद महतों ने कहा कि विगत 20 वर्षों से समाज में रहकर समाज के लिए काम करता आया हूं, मेरे कार्यो का फल आज पंचायत की जनता उन्हें दे रही है।उनका भरपूर समर्थन कर रही है, पंचायत वासियों से बस इतना निवेदन है कि यह प्यार एक साथ चुनाव तक बनाये रखे, भरोसा दिलाता हूँ कि उनका भरोसा कभी टूटने नही दूंगा। पंचायत में विकास की एक लंबी लकीर खीचेंगे, जिससे नावाडीह पंचायत आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित हों। जनसंपर्क अभियान के दौरान महावीर महतो, सोमेश्वर महतो ,भारत महतो, मनोज, दिनेश, जय नारायण, यशोधर, संतोष, प्रीतम ,महिंद्र, दिलीप ,पिंकू, महेश ,पंकज ,विनोद समेत सौकडो की संख्या में समर्थन मौजूद थे ।