केंद्र सरकार के इशारे में कांग्रेस को बदनाम कर रही है प्रवर्तन निदेशालय : लक्ष्मण महतो
■ चितरपुर प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष चितरपुर कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय धरना, केंद्र सरकार को बताया किसान विरोधी
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बेवजह बदनाम व परेशान करने व एआईसीसी कार्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा सीनियर नेताओं के साथ धक्का मुक्की करने के विरोध में सोमवार को चितरपुर कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस चितरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो व कार्यक्रम के प्रभारी मो जाकिर अख्तर मौजूद थे। आयोजित धरना प्रदर्शन मे केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी को पूरे देश मे बदनाम किया जा रहा है। यह एक सोची समझी साजिश है। ईडी भाजपा के इशारे में काम कर रही। कहा गया कि भाजपा के मोदी सरकार ने किसान विरोधी तीन काला कानून बनाया है। जिसमें उद्योयोगों का निजी हाथों में बेचना, ईडी के आड़ में राहुल गांधी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, देश की सुरक्षा को खतरे में डालकर सेना का निजीकरण करना और रोजगार के अवसर को समाप्त कर देश मे बेरोजगारी को बढ़ावा देना शामिल है। आयोजित धरना प्रदर्शन को सह प्रभारी जनार्दन पाठक, बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्रनाथ चौधरी, बाबू भाई करमाली आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जगेश्वर महतो नागवंशी ने किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद झारखंड के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन चितरपुर प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक श्रवण कुमार को सौंपा गया। कार्यक्रम में मो अरसद उल्लाह, संतोष सोनी, जहीर अहमद, दिनेश महतो, प्रीतम महतो, लुमनाथ महतो, नकुल महतो, एहसान उल्लाह, बहादुर अली, असगर कामीन, शहनवाज अहमद, अफताब आलम, अनवर करीम, शशिकांत सिंह आदि थे।