रांची में हिंसा के बाद पड़ोसी जिले रामगढ़ में भी धारा-144 लागू
वही उपायुक्त माधवी मिश्रा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़ – पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के दो निलंबित प्रवक्ताओं की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर शानिवार को पड़ोसी रामगढ़ जिले में भी एहतियातन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। रामगढ़ के अनुमंडलीय अधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने जिले में धारा-144 लागू कर निषेधाज्ञा का पालन कराने का आदेश जारी किया है। रामगढ़ जिला रांची से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वही रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले के सभी लोगों से शांति बनाए रखने और आवश्यक न होने पर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। मालूम हो कि रांची में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं-नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर शुक्रवार को हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 पुलिसकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।