कांडी ब्लॉक स्टाफ क्वार्टर में अपराधियों द्वारा गोली चलाया गया।
कांडी प्रखंड संवाददाता मनोज राम।
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी मोहम्मदगंज जाने वाली सड़क के नजदीक तहसील निर्माणधीन भवन ब्लॉक स्टॉप क्वार्टर के मे अपराधियों द्वारा गोली चलाने का एक मामला प्रकाश में आया है।यह घटना शुक्रवार शाम की की है जिसकी जानकारी साइट मुंशी देव कांत ओझा ने एक लिखित आवेदन थाना में देकर पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।मुंशी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर से एक फायर भी किया तथा मुंशी देव कांत ओझा ने बताया है कि मुझे अपराधियों ने बांस से सर पर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया तथा बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी फरार हो गए। सभी अपराधी अपना चेहरा कपड़ा से ढके हुए थे सभी निर्माण कार्य बंद करने की बात कर रहे थे यह मुझे शक है कि यह घटना रंगदारी से जुड़ा लगता है। ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर ब्लॉक के पदाधिकारी व स्टाफ का क्वाटर का निर्माण कार्य किया जा रहा पूछताछ के लिए तीनों लोगों को पुलिस ने उठाई है मुंशी ने सभी पांच अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है कांडी थाना प्रभारी फैज रबानी ने बताया कि साइट मुंशी देव कांत ओझा के आयोजन के तहत थाना कांड संख्या66/22 के मामला दर्ज किया गया है अपराधियों के धर दबोचने के लिए के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।