सदर प्रखंड कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को पक्षपातपूर्ण रवैए अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सम्मन जारी कर विगत कई दिनों से प्रताड़ित किए जाने पर सोमवार को सदर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में केन्द्र सरकार के विरोध प्रखंड सह अंचल कार्यालय सदर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व सदर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने कया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है जो सरासर अन्यायपूर्ण कारवाई है ।प्रधान मंत्री देश को बताएं कि आखिर विगत कई दिनों प्रवर्तन निदेशालय किया हासिल करना चाहती है ।
सदर प्रखंड के संयोजक राजू चौरसिया नें कहा कि जब हम प्रजातंत्र में दिए गए अधिकारों के तहत अपने घर शांतिपूर्ण अपना विरोध दर्ज करते हैं, सत्याग्रह करते हैं तो किस कानून के तहत पुलिस के द्वारा हमारे राष्ट्रीय नेताओं पर लाठियों से प्रहार किया जाता है ।
प्रदर्शनकारियों मे जिला के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज्ञानी प्रसाद मेहता, दिलीप कुमार दास, अजय कुमार मेहता, जरीना खातून, साजदा खातून, हमिदा खातून, समिना खातून, नसीमा खातून, आइशा खातून, शकीला बानो, हफिजा खातून, बानो खातून, गुलशन आरा आदि उपस्थित थे ।