देवघर विधायक ने किया पूर्व मंत्री के.एन.झा का विधायक ने किया सम्मानित
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर : भारत सरकार की नीति आयोग के नव नियक्त सदस्य पूर्व मंत्री के.एन.झा को देवघर जिला अध्यक्ष श्री नारायण दास ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला कमिटी के अधिकांश पदाधिकारियों ने भी विधायक के साथ श्री झा को चादर ओढाकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक श्री दास ने कहा कि कृष्णा बाबू की साफ छवि व इनके पर्याप्त अनुभव को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इन्हें नीति आयोग का सदस्य बनाया है। इससे हम देवघर वासी काफी खुश हैं,इसलिए हमने इन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने का कार्य किया है। इस अवसर पर रीता चौरसिया,संजीव जजवाड़े, राकेश नरौने ‘ सुग्गा ‘ अधीर चंद्र भैया,पंकज सिंह भदौरिया,चंद्रशेखर खवाड़े,धनन्जय खवाड़े,राजीव रंजन सिंह,सचिन सुलतानियाँ, पवन पांडेय समेत अनेक लोग मौजूद थे।