May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

सदर विधायक ने कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड का किया सघन दौरा, 1 करोड़ 28 लाख की विकास योजना का किया उद्घाटन- शिलान्यास

Advertisement

सदर विधायक ने कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड का किया सघन दौरा, 1 करोड़ 28 लाख की विकास योजना का किया उद्घाटन- शिलान्यास

विकास एक सतत प्रक्रिया जो चलते रहेगी, लेकिन जनभावना के अनुरूप जनसेवा में सक्रीय रहना है हमारी व्यक्तिगत प्राथमिकता- मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने विभिन्न मदों के करीब एक करोड़ 28 लाख़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया। विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत अड़रा पंचायत के ग्राम बेंदी में टोला महरनिया गढ़ा में 02 एकड़ भूखंड में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत् उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया। इस तालाब का निर्माण जिला परिषद्, हजारीबाग के 15 वें वित्त आयोग के मद से हुआ है। यहां उद्घाटन के अवसर विशेषरूप से जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, स्थानीय जिला परिषद सदस्य जीतन राम, स्थानीय विधायक प्रतिनिधिअजय कुमार साहू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। यहां से कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना शिवपुरी चौक पर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री 1008 श्री श्री त्रिदिवसाय रुद्र महाअनुष्ठान के समापन के अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और अनुष्ठान स्थल पर माथा टेककर बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात सामाजिक वानिकी प्रमण्डल, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित 74 वां वन महोत्सव-सह-वृक्षारोपण कार्यक्रम 2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और स्कूली बच्चों संग अपने हिस्से का वृक्ष लगाया। स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया । यहां विभाग द्वारा यहां करीब 2000 पौधे लगाएं जाने का लक्ष्य है। इसके बाद कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत रोमी पंचायत के ग्राम छड़वा में अतिया तालाब गहरीकरण एवं सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्वार कार्य का उद्घाटन विधायक मनीष जायसवाल ने जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, स्थानीय जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर किया। जिला परिषद के 15 वें वित्त आयोग के मद करीब 12 लाख रुपए की लागत से 1.52 एकड़ तालाब का जीर्णोद्धार हुआ है। इससे तालाब के आसपास के कृषि योग्य भूमि सिंचित होगा और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यहां से विधायक मनीष जायसवाल कटकमसांडी हाई स्कूल मोड़ पहुंचे तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने गाजे- बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। यहां डीएमएफटी मद के करीब 01 करोड़ 02 लाख़ रुपए की लागत से कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय, कटकमसांडी के उन्नयन हेतु विविध कार्य का शिलान्यास उन्होंने जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव और स्थानीय जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी, कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम के अंत में यहीं पर विधायक मद की राशि 3 लाख रुपए से कटकमसांडी में हॉस्पिटल के बगल में सार्वजनिक स्थल में पेवर्स ब्लॉक एवं सौंदरीकरण कार्य का विधिवत उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर उन्होंने किया। कटकमसांडी सीएचसी में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी निरीक्षण कर और स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी ली। कार्यक्रम के अंत में कटकमसांडी उलांज के बीच कटकमसांडी के सफल व्यवसाई अजय अग्रवाल के बगीचे का निरीक्षण किया और यहां उन्नत किस्म के सैकड़ों फलदार पौधे को देखकर खुशी जताया। अजय अग्रवाल के इस प्रयास की विधायक मनीष जायसवाल ने खूब सराहना की और उनके बगीचे से मीठे आमों का स्वाद भी चखा। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल के साथ कई गणमान्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे के क्रम में बताया की विकास एक सतत प्रक्रिया जो चलते रहेगी, लेकिन जनभावना के अनुरूप जनसेवा में सक्रीय रहना है हमारी व्यक्तिगत प्राथमिकता हैं और इसी को ध्येय मानकर हम लगातार क्षेत्र में बने रहकर जनता से जुड़कर उनकी समस्या को जानने- समझने और उसे निराकरण करने का भरसक प्रयत्न करते रहते हैं ।

Advertisement

Related posts

आधुनिकता की युग में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं लोग :सुधीर मंगलेश

hansraj

समाजसेवी ज्योति कुमार चौधरी ने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बुके देकर दिया बधाई

hansraj

बूथ सशक्तिकरण को लेकर कुंडहित सिंचाई परिसदन में आजसू ने किया बैठक।

hansraj

पीटीसी क्लासेस श्रीपुर बाजार के विद्यार्थियों ने दसवीं में लहराया परचम

hansraj

डटे रहे संजय, सफल हुआ आंदोलन, मृतक के परिवार को मिला 03 लाख मुआवजा

jharkhandnews24

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया

hansraj

Leave a Comment