May 6, 2024
Jharkhand News24
जिला

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया

Advertisement

आज हर नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव होता है:-मुख्य महाप्रबंधक स्वप्नेन्दू कुमार पांडा

झारखण्ड न्यूज24,

Advertisement

संवाददाताकुन्दन पासवान


टंडवा:- (चतरा) औद्योगिक नगरी टंडवा में 26 जनवरी 2024 को एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 75वाँ  गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। स्वप्नेन्दू कुमार पंडा,मुख्य महाप्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं डीजीआर सुरक्षा दलों द्वारा झण्डे को सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर का निरिक्षण किया और एनटीपीसी नॉर्थ करणुपरा परिवार को आउटडोर स्टेडियम  उड़ान से संबोधीत किया। मुख्य महाप्रबंधक श्री पंडा ने इस अवसर पर नॉर्थ करणपुरा के विगत वर्ष की उपलब्धियों को साझा भी किया – सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी और कहा कि एनटीपीसी आने वाले दिनों में युनिट 2 से विद्युत उत्पादन कार्य शिघ्रता से पूर्ण करेगा एवं एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा यूनिट#1 से वित्तिय वर्ष 2023-24 में दिनांक 18 जनवरी 2024 तक लगभग 4068.17 मेगा यूनिट उत्पादन किया है। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधियों, माननीय सांसद व मननीय विधायक,पुलिस प्रशासन, सभी प्रभावित गाँव के मुखिया,पत्रकार बंधुओं,भेल कंपनी व सभी संविदा एजेंसियों, केन्द्रीय औधौगिक सुरक्षा बल के सदस्यों का भी नॉर्थ करणपुरा के प्रगति में किये गये योगदान को दिल से सराहा व धन्यवाद ज्ञापित किया। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, उस शुभ अवसर पर के औसुब फायर विंग ने अपनी अग्निश्मन उपकरणों से तिरंगे रंग के पानी की बौछार बरसायें एवं आकाश में तिरंगे रंग के गुब्बारें भी उड़ाये गये। के औसुब बलों के द्वारा रीफलेक्स सुटिंग, राईफल ड्रील का प्रदर्शन किया गया। जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खुब सराहा गया। डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा भी अत्यंत सुंदर झारखंड,बिहार, पंजाब और बंगाल की झांकी मनमोहक नृत्य के साथ प्रस्तुत की। उसके पश्चात कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीएम मेरीटोरीयस पुरूस्कार प्रदान किया गया। एवं अन्य कार्यक्रमों के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरूस्कार भी प्रदान किये गये। आज की परेड में भाग लेने वाले के औसुब के टुकड़ी को स्मृति चिन्ह भी दिया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया।इस दौरान अजय कुमार शुक्ला – जीएम (ओ एंड एम); रवीन्द्र शर्मा – जीएम (ईंधन प्रबंधन);मुकुल राय – जीएम (यांत्रिक रखरखाव ); विजय शंकर दुबे – जीएम (प्रोजेक्ट);अलका नंदा पंडा, अध्यक्षा,वशुंधरा महिला समिति; पी एस श्रीजीत डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ एवं केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवान, प्रधानाध्यापक, डी ए वी पब्लिक स्कूल, टंडवा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों बडी संख्या में अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग  के प्रमुख अनिल कुमार चावला ने सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक धन्यवाद व कृतज्ञता व्यक्त करते हुवे कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न किया गया।

Related posts

हिरणपुर लेम्पस के द्बारा किसानों को 50% अनुदान पर खरीफ बीज वितरण

hansraj

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न

jharkhandnews24

दो गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा

hansraj

बड़ा अखाड़ा में माघ महोत्सव का हुआ शुभारंभ, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हुए शामिल

jharkhandnews24

हजारीबाग के केरेडारी क्षेत्र की नेत्रहीन बेटी गीता महतो भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कर रही हैं कप्तानी

jharkhandnews24

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारीबाग जिले से 33 हिन्दू धर्मावलंबी द्वारिका एवं सोमनाथ का दर्शन कर लौटे

jharkhandnews24

Leave a Comment