May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Advertisement

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों में अपने राष्ट्र के प्रति गर्व की गहरी भावना पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं : प्राचार्य रोहित सिंह

संवाददाता : बरही

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में पूरे गर्व और देशभक्ति के माहौल के साथ भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य रोहित सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस दौरान राष्ट्रगान और देश भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के माहौल में डूब गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम और लोकतांत्रिक आदर्शों का गुणगान किया गया। विद्यार्थियों ने अपने आकर्षक प्रदर्शनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक नृत्य, आत्मीय संगीत का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्कूल प्राचार्य रोहित सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 75वां गणतंत्र दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।

Advertisement

आगे उन्होंने कहा कि श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों में अपने राष्ट्र के प्रति गर्व की गहरी भावना पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद रखना अति जरूरी है क्योंकि उनके कुर्बानी के कारण आज हम स्वतंत्र, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को बनाए रखने में कायम हुए हैं। कार्यक्रम का समापन मिठाई के वितरण के साथ हुआ, जिसने इस दिन में मिठास घोल दी। इस कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल राष्ट्र की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान किया गया बल्कि अपने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करने और स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लेने का भी अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम देशभक्ति की एक नई भावना और राष्ट्र की प्रगति में योगदान करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान स्कूल के सभी बच्चें, अभिभावक एवं सभी शिक्षक मौजूद रहें।

Related posts

भाजपा एसटी मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के निमित विधनसभा संगठन प्रभारी की घोषना

jharkhandnews24

जमशेदपुर से अयोध्या के लिए पैदल निकले युवक को किया सम्मानित

jharkhandnews24

श्रीदस इंटरनेशनल में वार्षिक खेल महोत्सव के दुसरे दिन गोल्डन बुलेट हाउस ने मारी बाजी

jharkhandnews24

दी आर्याभट्ट इंस्टीट्यूट के आर्ट्स के विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास कर +2 विद्यालय एवं बरही अनुमंडल के टॉप 10 में बनाया अपना स्थान

jharkhandnews24

उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालो से निकाली गई कलश शोभा यात्रा

jharkhandnews24

पश्चिमी पंचायत में मुखिया के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया

jharkhandnews24

Leave a Comment