Advertisement
दो गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा
गौ तस्करों को सौंपा पुलिस को
Advertisement
संवाददाता- शिव शंकर शर्मा
इचाक- ईचाक थाना क्षेत्र के प्रखण्ड कार्यालय के समीप ग्रामीणों ने रविवार को दो गौ तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध मे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 3 बजे एक महिला और एक पुरुष दो बाछी को पेलावल ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ा।
जबकि दो गौ तस्कर फरार हो गए। वही पुलिस उनसे पूछ ताछ कर रही है । पूछ ताछ के दौरान लोगो ने पशु को पेलावल ले जाने की बात को स्वीकार किया है । उन्होंने कहा कि इसके एवज में हमे एक एक हजार रुपया मजदूरी मिलने की बात कही गयी थी। ग्रमीणों ने दोनो आरोपियों को इचाक पुलिस को सौंप दिया। महिला अपना घर फुरुका बताई जबकि पुरुष खुटरा गाँव का रहने वाला है।