अग्निपथ के विरोध में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा बुलाया गया बंदी का गुमला जिला में कोई असर नहीं
सुधाकर कुमार गुमला
अग्नीपथ के विरोध में पूरे भारत में बुलाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों का बंद का गुमला जिला में कोई खास असर नहीं देखा गया। जिले में सामान्य दिनों की तरह जनजीवन सामान्य दिखा बसों का परिचालन होता रहा। दुकानें खुली रही टेंपो और सवारी वाहन भी चलते देखे गए। हालांकि लोगों का सड़क पर आवागमन कम रहा। यात्री बसों में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई इससे बस मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी। बंद समर्थक भी बंद कराने को लेकर सड़क पर नहीं उतरे। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। हालांकि गुमला पुलिस बंदी को लेकर अलर्ट मोड में थी। जगह-जगह पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे। शहर में करीब 10 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद थी।