खरकोटा पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का हुवा शपथ ग्रहण, रुखसाना परवीन बनी उपमुखिया।
कोडरमा किशोर राणा
कोडरमा प्रंखड के खरकोटा पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सी ओ अनिल कुमार के समक्ष हुआ। बताते चले खरकोटा पंचायत से निर्वाचित हुए मुखिया उमेश यादव सीओ अनिल कुमार समक्ष मुखिया,नव निर्वाचित वार्ड सदस्य ने उप मुखिया का भी चयन किया। जिसमे रुखसाना परवीन उपमुखिया निर्वाचित हुई। सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सीओ अनिल कुमार ने कहा कि पंचायत के विकास में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसमें निष्पक्ष होकर काम करने की जरूरत है। तभी पंचायत का विकास होगा। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा यह शपथ लिया गया कि विधि द्वारा संस्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्चा विश्वास एवं निष्ठा लूंगा तथा अधिनियम की व्यस्थाओं के अनुसार सभी व्यक्तियों के लिये जो न्यायसंगत होगा वही करूंगा / करूँगी। मैं कर्तव्य पालन में अपेक्षानुसार प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को ऐसी कोई बात जो मेरे विचाराधीन होगी या मुझे मालूम होगी, प्रकट नहीं करूँगा / करूंगी। मौके पर निर्मल यादव, छत्रधारी पासवान, अब्बास मियां, बबून यादव , बंशी पासवान, संजय यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे