मवि बरवां में छात्रों के बीच बैग व प्रतिपूर्ति भत्ता राशि का मुखिया ने किया वितरण
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवां में समारोह आयोजित कर छात्रों के बीच एमडीएम प्रतिपूर्ति भत्ता राशि एवं स्कूल बैग बांटा गया। मुख्य अतिथि सलैया मुखिया इन्द्रदेव प्रसाद, प्रधानाध्यापक पवन कुमार एवं प्रविस अध्यक्ष नारायण प्रसाद ने 338 छात्र छात्राओं के बीच प्रतिपूर्ति भत्ता राशि एवं बैग का वितरण किया। जिसमें वर्ग एक से वर्ग आठ तक के विद्यार्थी शामिल है। विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक छात्रों को अच्छादित छात्र के आधार पर आवंटित राशि का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में विनोद प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, रीतलाल पासवान, पुष्पा देवी, सहायक अध्यापक अजय रविदास, संतोष कुमार दास, अरुण कुमार मंडल, गोपेश्वर प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।