May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

योग दिवस पर शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र गुमला ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र गुमला के तत्वधान में कार्तिक उरांव महाविद्यालय के बीएड संकाय में अंतरराष्ट्रीय योगा कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के प्राचार्य प्रतिनिधि डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आज के दौर में योगा के महत्व एवं नित्य प्रतिदिन योगा कर हम कैसे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लाभ को विस्तार पूर्वक उपस्थित प्रतिभागियों के बीच साझा किए। योगा गुरु के रुप में उपस्थित सुनीता देवी पतंजलि योगा पीठ गुमला तथा सहायक योगा गुरु डोमन राम मोची के द्वारा ॐ संगच्छध्वं मंत्र के साथ योगा प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात इस क्रम में ग्रीवाआसन से प्रोटोकॉल की क्रमबद्धता के अनुसार निम्न आसन किया गया। जैसे ब्रजआसन, वृक्षासन, भद्रासन, दंडासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, ताड़ासन, पूतनामंडूकासन, शंशाका सन, वक्रासन, सूर्य नमस्कार करते हुए योगाभ्यास के अंतिम चरण में “ॐ सर्वे भवंतु सुखिनः” मंत्र के साथ योगा कार्यक्रम को विराम दिया गया। अंत में सहायक योगा गुरु डोमन राम मोची ने योग की उत्पत्ति से लेकर आज तक योगा के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए सभी उपस्थित प्रतिभागियों मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित शिक्षक तथा शिक्षकोंतर प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेश्वर मुंडा, लेखा सह कार्यक्रम पर्यवेक्षक दीपक कुमार साहू, पूर्व राष्ट्रीय सेवा कोर अमन दास, रानी साहिबा, चेतन कुमार केसरी, शालिनी लकड़ी तथा शबनम तिग्गा राष्ट्रीय सेवा कोर का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के शंकरपुर बाय पास रोड अनियंत्रित होने के कारण इंडियन ऑयल की गाड़ी ने मारी पलटी

hansraj

वज्रपात से महिला की हुई मौत

hansraj

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला घायल

hansraj

मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होंगी गंगोत्री कुजूर

hansraj

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

jharkhandnews24

भवनाथपुर घघरा चूना पत्थर खदान में नष्ट किया गया बारूद

hansraj

Leave a Comment