इटखोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुयी संपन्न।
इटखोरी / संतोष कुमार दास
इटखोरी गुरुवार को इटखोरी थाना परिसर में विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा के द्वारा की गई। विगत दिनों राजस्थान के उदयपुर में घटी हुई घटना के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इटखोरी प्रखंड के सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख आदि उपस्थित हुए। सभी ने एक स्वर से गत दिनों की घटित घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील की। लोगों को सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील की गई और आपस में भाईचारा बनायें रखने की बात कही गई। ऐसी किसी भी गतिविधि से बचने की बात कही गई जिससे सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सुचना दे कर सहयोग करें। विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को बरकरार रखने की बात कही। बैठक में डीएसपी केदार राम, इंस्पेक्टर शिव प्रकाश, इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेशा ओना, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, विस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, इटखोरी मुखिया जुगेश्वर दांगी, जिला भाजपा महामंत्री मृत्युंजय सिंह, प्रमुख प्रिया कुमारी, उप प्रमुख संजय साहू, विभिन्न पंचायतों के मुखिया अशोक यादव, संतोष राम, संजय रजक जितेंद्र रजक, रंजय भारती राजकुमार रजक, रामा संकर, जीतेन्द्र रजक ,विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, समाजसेवी मकसूद आलम, सुशील कुमार वर्मा, भाजपा के जिला मंत्री सतीश सिंह, समाजसेवी भरत साव, समाजसेवी सतेंद्र गिरी, फिरोज खान, फयाज टकर, महेंद्र दास, मण्डल मंत्री अनुज दांगी, प्रभाकर कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार साव, आदि उपस्थित थे।