पीटीसी क्लासेस श्रीपुर बाजार के विद्यार्थियों ने दसवीं में लहराया परचम
संवाददाता – तारिक अनवर
मंडरो / साहेबगंज –
गोड्डा जिला अंतर्गत बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार में स्तिथ पीटीसी क्लासेस के छात्रों ने हर साल की तरह इस साल भी अपना परचम लहराया है। इस बार दसवी की परीक्षा में प्रीती कुमारी 440 अंक, हासिल अंसारी अंक 434, रूपेश कुमार 433 अंक, शाहिदा खातून 398 अंक लाकर इस ट्यूशन का नाम रोशन किया।बताते चले की हर साल इस शिक्षण संस्थान से बच्चो का बेहतरीन रिजल्ट होता है।आसपास में सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थान में इसे गिना जाता है।लगभग 30 विद्यार्थियों ने इस बार मेट्रिक में परीक्षा दिया जिसमे से 29 विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सिर्फ मात्र एक विद्याथी में सेकंड डिवीजन से पास किया यह इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है की यहां इतनी अच्छी शिक्षा दी जाती है।