आधुनिकता की युग में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं लोग :सुधीर मंगलेश
प्रिंस वर्मा , रामगढ़
दुलमी प्रखंड के कुल्ही में पर्यावरण दिवस पर जंगल में रक्षा सुत्र बांधकर पेड़ पौधे बचाने का संकल्प व सपत लिया। दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि धरती हमारी मां है , धरती हमारी जननी है और प्रकृति हमारा जीवन है । प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है , लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं । हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब झरना , नदी , झील और जंगल देखने के लिए हमें बहुत दूर जाना पड़ता है पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का खामियाजा हम समय – समय पर भुगत भी रहे हैं। कभी बाढ़ आ जाती है तो कभी बादल फटते हैं । कहीं धरती में पानी सूख रहा है तो कहीं की जमीन आग उगल रही है। ये सब क्लाइमेट चेंज की वजह से ही हो रहा है । पेडों के कटने से हवा इतनी दूषित हो गई है कि शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है । शहरों की लाइफ तो पर्यावरण और प्रकृति से बहुत हो गई है , यहां रहने वाले लोगों को ऐसी बीमारियां हो रही हैं जो पहले न कभी सुनी और न कभी लोगों ने देखी । इन सबकी वजह कहीं न कहीं हमारी खराब होती लाइफस्टाइल भी है । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाता है। मौके पर रविकांत महतो मोहित पटेल करमु कुमार मुकेश कुमार रुकेश कुमार मुकेश कुमार रोशन कुमार आदि।