October 1, 2023
Jharkhand News24
जिलाप्रेरणा

मैट्रिक परीक्षा में 88.60% अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया।

Advertisement

आर के एसपीडी हाई स्कूल के विद्यार्थी ने मैट्रिक परीक्षा में 88.60% अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया।

कांडी प्रखंड संवाददाता मनोज राम।

Advertisement

हरिहरपुर। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक का परीक्षाफल मंगलवार को प्रकाशित किया गया। हरिहरपुर स्थित आर के एसपीडी हाई स्कूल के 98.41% बच्चे उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय से कुल 252 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें महिमा कुमारी ने 88.60 % सर्वाधिक अंक लाकर ना केवल विद्यालय का ही नाम रौशन किया है बल्कि अपने गांव का भी नाम बढ़ाया है। महिमा वैसे सर्वाधिक अंक लाकर यह साबित कर दिया है की परिस्थिति कुछ भी हो पर लक्ष्य निर्धारित हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। ज्ञात हो कि महिमा कुमारी हरिहरपुर संकुल क्षेत्र के चौबे मझिगावां गांव निवासी बिपिन बिहारी चौबे की सबसे छोटी पुत्री है, बिपिन बिहारी चौबे आस-पास के गांवों में हॉकर का कार्य करते हैं वे घर-घर जाकर सभी प्रकार के अखबार का वितरण करते हैं। महिमा कुमारी पत्रकारों से बात करते हुए बताती हैं की वे भविष्य में शिक्षक बनना चाहती हैं ताकि जिन कठिनाइयों का सामना वे कर चुकीं है वैसी कठिनाइयों का सामना किसी दूसरे विद्यार्थियों को ना करना पड़े। वंही इस संबंध में विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक श्रीवत्स गर्ग ने कहा कि महिमा कुमारी के 11वीं व 12वीं के फीस का वहन व दोनों कक्षाओं के पुस्तक का भी व्यवस्था वे हीं करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद गुप्ता ने महिमा के साथ-साथ विद्यालय के सभी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया।

Related posts

झमाझम बारिश के बीच सदर विधायक ने किया कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र का दौरा

jharkhandnews24

केंद्र सरकार के इशारे में कांग्रेस को बदनाम कर रही है

hansraj

सीबीएम परिसम्पति ओएनजीसी बोकारो द्वारा स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया

jharkhandnews24

2 महीनों से दुबई में विष्णुगढ़ के लापता मजदूर विनोद महतो को खोजने के लिए परिजनों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से लगाई गुहार

hansraj

वज्रपात से कुसुम्भा निवासी राजमिस्त्री की हुई मौत

jharkhandnews24

मणिपुर की घटना पर आरपीआई ( अंबेडकर ) युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

jharkhandnews24

Leave a Comment