जिला सहकारिता कार्यालय में सीएससी पदाधिकारियों और प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक हुई संपन्न
*सुधाकर कुमार गुमला*
जिला सहकारिता कार्यालय के हॉल में जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू भी एक्का,व हेड ऑफिस सी एस सी से वाईस प्रेजिडेंट स्मृति ले की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें लैंप पैक के 50 ऑपरेटरों से ज्यादा को सीएससी के बारे में जानकारी दी गई। स्टेट से सीनियर मैनेजर सीएससी के अनुपम उपाध्याय 20 से 25 सर्विसेस की जानकारी दी। जैसे एग्री पोर्टल से कैसे बीज और यूरिया वगैरह ऑनलाइन खरीद कर किसानों को उचित मूल्य पर मिले। साथ ही साथ टेली लो, डीजी पे, कल्चर सर्वे, ग्रामीण ई स्टोर, आधार सेंटर इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सीएससी मैनेजर रंजन नंदा, अभिषेक राय, मनोज सतपति,इत्यादि मौजूद थे।