गौतम कुमार के स्थानतरण के बाद शशि शेखर ने बने जोबांग के नये थाना प्रभारी
शशि शेखर ने पदभार ग्रहण कर कहां अपराध पर अंकुश लगाना मेरा पहला प्राथमिकता होगा
सद्दाम खान रिपोर्टर
किस्को लोहरदगा :- लोहरदगा एसपी आर रामकुमार के दिशा निर्देश पर लोहरदगा जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों का हुआ तबादला इस मौके पर आपको बता दें की किस्को प्रखंड के अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के जोबांग थाना के थाना प्रभारी गौतम कुमार का हुआ स्थानांतरण वही जोबांग थाना में कार्यरत थाना प्रभारी गौतम कुमार से शशि शेखर ने पदभार ग्रहण किया इसके पूर्व में शशि शेखर ने लोहरदगा थाना में थे जबकि गौतम कुमार को भंडारा थाना में थाना प्रभारी पद के लिए भेजा गया उल्लेखनीय है की नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जोबांग थाना में गौतम कुमार ने रहकर अपनी अहम भूमिका निभाकर कई महत्वपूर्ण अभियान में शामिल हुए हैं इधर गौतम कुमार से शशि शेखर ने पदभार ग्रहण कर जोबांग के नए थाना प्रभारी बन गये इस दौरान पदभार ग्रहण करते हुए नये थाना प्रभारी शशि शेखर ने कहा की अपराध पर अंकुश लगाना मेरा पहली प्राथमिकता होगी इसके अलावा थाना से संबंधित कार्यों को बेहतर तरीके से निपटारा करेंगे वही शशि शेखर के पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय गणमान्य के लोगों ने नये थाना प्रभारी को माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया अब जोबांग थाना का शशि शेखर ने कमान संभालेंगे मौके पर जोबांग के नए थाना प्रभारी शशि शेखर गौतम कुमार कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे