May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव में विधायक निधि के सामुदायिक हॉल का विधायक मनीष जायसवाल ने लिया लोकार्पण

Advertisement

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव में विधायक निधि के सामुदायिक हॉल का विधायक मनीष जायसवाल ने लिया लोकार्पण

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समाज में भारतीय संस्कृति को सहजते हुए जगा रहा है संस्कारयुक्त शिक्षा का अलख : मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

बुधवार को स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, बाबुगांव, कोर्रा, हजारीबाग में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक निधि की राशि 12 लाख़ रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक हॉल का विधिवत लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीष जायसवाल, गंगा दुबे, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.ब्रज कुमार, सचिव राम बहादुर सिंह, भाजपा पूर्वी नगर मंडल अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद पंकज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्पांजलि के पश्चात माता सरस्वती की वंदना के साथ किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सम्मान अंग- वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। विद्यालय के बहनों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. ब्रज कुमार ने विद्यालय कि वृत्त प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बाबुगांव, कोर्रा चौक में महज़ 25 भैया- बहन से किराए के मकान पर प्रारंभ हुआ था जहां आज आज लगभग 500 भैया- बहन अध्यापन कर रहे हैं। यह विद्यालय झारखंड अधिविध परिषद से मान्यता प्राप्त है। माध्यमिक परीक्षा में शत – प्रतिशत उत्तीर्ण होते हैं। यहां के कई भैया- बहन सरकारी प्रशासनिक पद पर भी कार्यरत हैं। गंगाधर दूबे ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी को आशीर्वचन दिया उसके बाद उन्होंने कहा की सौभाग्य की बात है कि यह विद्यालय अच्छे एवं बुद्धिजीवी वर्गों के हाथों में है। यह विद्यालय आदर्श बना रहे और आगे बढ़ते रहें इसकी शुभकामनाएं भी उन्होंने दिया। कक्षा सप्तम की बहनों द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया जिसका जिसका बोल, बूंद- बूंद मिलकर बनकर लहर- लहर बने सागर… जिसे उपस्थिति लोगों ने खूब सराहा। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह नवीन सभागार के लिए आप सबों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा की जब मैं पहली बार विद्यालय में आया था उस समय यह विद्यालय प्रारंभिक अवस्था में था, लेकिन आज युवा अवस्था में हैं। आज जब चारों तरफ से भारतवर्ष की संस्कृति पर कुठाराघात हो रहा है ऐसे समय में अपनी भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र भावना का भाव विद्यार्थियों में ओतप्रोत हो और गुनवत्त शिक्षा का अलख जगे इसके लिए ऐसी यह विद्यालय एक अच्छा प्लेटफार्म स्थापित कर रहा है। यहां की सबसे अच्छी संस्कार युक्त विद्या हैं। उन्होंने कहा की आनेवाले सत्र 2024-25 में पुनः विधायक निधि की राशि से दो कक्षा कक्ष बनाने का प्रयास करुंगा। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समाज में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को सहेज ते हुए समाज में गुणवत्त शिक्षा प्रदान कर अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाने में अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। ऐसे संस्थान के लिए कुछ सहयोग कर पाना हमारे लिए सुखद अनुभूति है। धन्यवाद ज्ञापन राम बहादुर सिंह ने किया। मौके पर विषेश रूप से युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, लखन खंडेलवाल, अमरदीप सिंह, हरि शंकर सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, भाजपा नेत्री सत्यभामा, डॉ मधुर मोहन, पम्मी देवी, राजेश कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य, रामनगर, प्रफुल्ल प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज कुमार सिंह, रविकांत पाठक, पिंटू कुमार राय, रिंकी कुमारी, विवेक कुमार, शिव शरण ठाकुर, मुकेश कुमार सिन्हा, रेवत लाल प्रसाद, सचिन कुमार पाण्डेय, आनन्द किशोर प्रजापति, अर्चना सिन्हा, अल्पना सिन्हा, रवीन्द्र कुमार, पवन कुमार गुप्ता, सुनील सौरभ, वीरेन्द्र मिश्रा, राहुल कुमार पाण्डेय, निखत प्रवीण, गौरीशंकर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Advertisement

Related posts

विद्यालयों की समय में हो परिवर्तन – चंदन सिंह

hansraj

लोहरदगा जिला के माराडीह गांव का रहने वाला मृत्युंजय गिरी मानव दिवस कर्मी चिलचिलाती गर्मी में रविवार को बिजली कैंप कर रचा इतिहास

jharkhandnews24

दुपट्टे के फंदे से लटका मिला इंटर की छात्रा का शव हुआ बरामद,पुलिस छानबीन में जुटी

hansraj

सांसद के आग्रह के बाद भी सिंघरावा को नही मिली अंडरपास, ग्रामीणों में रोष 

hansraj

राज कुमार मेहता ने रांची के सिटी एसपी का संभाला पदभार 

hansraj

हज़ारीबाग जिले के व्यपारियों के साथ भाजपा ने की बैठक*

jharkhandnews24

Leave a Comment