मंगुरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी गायत्री देवी ने निकाला भव्य जुलूस
संवाददाता- कृष्णा कुमार
मंगुरा- मंगुरा पंचायत की मुखिया प्रत्यासी गायत्री देवी आज पंचायत का भ्रमण करते हुए मंगुरा ,मोक्तमा, फुरुका व जामुआरी में सैकड़ो समर्थकों के साथ मोटरसायकल जुलूस निकाल कर समर्थन मांगी।गायत्री देवी ने कही की मेरा मकसद आम जनता का सेवा करना है।मेरा पति भी 30 वर्ष जनता की सेवा किये।भले ही वे आज इस दुनिया मे नही है लेकिन जनता उनका कर्तव्य भूल नही सकती।आज उसी के राह पर मेरा बेटा गौतम कुमार क्षेत्र की सेवा में बढ़ चढ़कर सेवा करते रहे है।इस बार मंगुरा पंचायत की जनता सेवा करने का मौका दे।हम पंचायत की विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे।मंगुरा ही नही बल्कि पूरा झारखण्ड की जनता जानती की मेरा पूरा परिवार क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित है।बस जनता एक बार सेवा करने का मौका दे।