January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

कैदी को मारी गोली मारकर कर दी हत्या

Advertisement

बेखौफ होकर अपराधियों ने कोर्ट परिसर में कैदी को मारी गोली मारकर कर दी हत्या

घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल वकील और कोर्ट भी में दशक

Advertisement

संवाददाता/ कुमार सौरभ देवघर की रिपोर्ट

देवघर: इन दिनों अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि दिन हो या रात खुलेआम हत्याएं कर रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आज शनिवार को देवघर कोर्ट न्यायालय परिसर में एक युवक नामक कैदी संबंधित नया की पेशी के लिए पहुंचे थे। तभी अपराधियों ने बेखौफ होकर अंधाधुन फायरिंग कर मौत के घाट उतार दी। और आराम से मौके से फरार हो गए। घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। गोलीबारी की इस घटना से वकील और कोर्ट कर्मी दशक में है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कैदी की पहचान बिहार के पटना जिले के बिहटा निवासी अमित कुमार सिंह के तौर पर की गई है। जो कि कोर्ट परिसर में पेस होने आए थे। इसी दौरान उसे निशाना बनाते हुए अपराधियों ने गोली मारी गोली लगते ही उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिसकर्मी की मौजूदगी में फिर कैसे अपराधियों ने मृतक कैदी पर चला दी गोली
अपराधियों ने जिस वक्त गोली की फायरिंग की थी उस वक्त 6 पुलिसकर्मी मौजूदगी थे इसके बावजूद भी कैदी पर गोली चलाई गई।
*वर्ष 2012 में अपहरण के मामले में आरोपित को देवघर कोर्ट परिसर मैं पेशी के लिए ला रहे थे पुलिसकर्मी*

वर्ष 2012 में व्यावसाययी चंचल कोठारी का अपहरण के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था इसी मामले में अमित को आरोपित को लेकर कोर्ट परिसर में पेस के लिए लाया गया था।
*छह पुलिसकर्मी के बावजूद भी अपराधियों ने चला दी केदी पर गोली*

आरोपित अमित को जब देवघर कोर्ट परिसर में पेश के लिए लाया जा रहा था। उस समय एसआई राम अवतार के साथ सहित चार हथियारबंद पुलिसकर्मी की सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था। जो कि इसके बावजूद भी अपराधियों ने सरेआम मौत के घाट उतार दी।
उधर घटना को जानकारी मिलते ही मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की जा रही है घटनास्थल पर देवघर एसपी पहुंचकर हर एक बिंदु की जांच की जा रही है।

Related posts

बरडीहा में मनाया गया लालू यादव के 75वीं जन्म जयंती

hansraj

शिवपुरी में सदर विधायक ने किया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

jharkhandnews24

हुसैनाबाद के सलैयाटीकर में बज्रपात से सात बकरी की हुई मौत

reporter

hansraj

भीम आर्मी कटकमसांडी की बैठक संपन्न, पंचायत कमिटी का हुआ गठन

hansraj

आगमी रामनवमी को लेकर भगवती मंदिर आखाड़ा के पदाधिकारियों ने किया बैठक, कमिटी का हुआ गठन, अंकित बने अध्यक्ष

hansraj

Leave a Comment