नावाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामप्रसाद महतो मुखिया प्रत्याशियों की दौड़ में चल रहे है सबसे आगे
आम जनता का मिल रहा है समर्थन, जीत सुनिश्चित करने के लिए रामप्रसाद महतो ने अपने समर्थकों के साथ चलाया जनसंपर्क अभियान
जीत कर आऊंगा तो नावाडीह पंचायत का करूंगा चहमुखी विकास : रामसेवक
झारखंड न्युज 24
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता सह नावाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामप्रसाद महतो के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। नावाडीह पंचायत से मुखिया पद के संघर्षशील, योग्य, कर्मठ, ईमानदार एव जुझारू मुखिया प्रत्याशी रामप्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमे प्रत्याशी रामप्रसाद ने डोर टू डोर लोगो से मिलकर अपने पक्ष में क्रम संख्या 05 दूरबीन छाप पर मुहर लगाकर जिताने की अपील किया। प्रत्याशी रामप्रसाद ने कहा कि मुझे नावाडीह पंचायत के सभी समुदाय से पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है। आप सबका आशीर्वाद और दुआ से मै चुनाव जीत रहा हूँ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास व हर हाथ को काम दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि अवसर मिला तो पंचायत में विकास की गंगा बहाउंगा। लोगों की सेवा करते हुए सबों के मान-सम्मान का ख्याल रखूंगा। उन्होंने कहा कि एक बार अवसर दें किसी को निराश नहीं करूंगा। वहीं उनके समर्थकों ने कहा कि रामप्रसाद महतो को ही अपने पंचायत से शिक्षित उम्मीदवार चुनना है, ताकि इस पंचायत का विकास हो सके। इस दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम से रामप्रसाद ने लोगों को जागरुक करते हुए सबों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। अभियान में दर्जनों महिलाएं भी शामिल थी।