सलैया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त ग्राम सलैया के कुशल तिवारी टोला में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कुशल तिवारी टोला निवासी लक्ष्मण प्रसाद 46 वर्ष पिता द्वारिका महतो शुक्रवार की दोपहर नहाने के लिए घर के समीप स्थित तालाब पर गये थे। नहाने के दौरान में लक्ष्मण प्रसाद गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। जिसें डूबते देख स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल कर मूर्छित अवस्था में बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने लक्ष्मण प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नवनिर्वाचित मुखिया इन्द्रदेव प्रसाद, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल एवं समाजसेवी मणिलाल चौधरी मृतक के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढ़ाढस बंधाया। घटना के बाद मृतक की पत्नी, बच्चे और परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। जबकी पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।