झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि,किया याद
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 122 वीं शहादत दिवस आज राजधानी रांची में मनाया गया । इस मौके पर बिरसा मुंडा के समाधि स्थल कोकर डिस्टलरी पुल के समीप स्थित प्रतिमा पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया । इसके बाद राज्यपाल और सीएम बिरसा चौक भी गए जहां पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक ही गाड़ी से कोकर के समाधि स्थल पहुंचे । इसके बाद ये बिरसा चौक के लिए रवाना हो गए । जहां पर इन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा हमारे प्रेरणा स्रोत हैं । भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय, मनन चिंतन केंद्र का निर्माण कराया गया है और अब सीमित समय के साथ चालू भी कर दिया गया है । इसमें झारखंड आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों के संघर्ष की गाथा नई पीढ़ी को लोग देख रहे हैं । इससे पूर्व राज्यपाल ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर लोगों से चलने की अपील किया । इस दौरान समाधि स्थल को और विकसित करने की मांग उठी । इस संबंध में डिप्टी मेयर संजीव विजयर्गीय ने बताया कि बिरसा समाधि स्थल को विकसित करने की दिशा में रांची नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है । वहीं इस संबंध में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिरसा समाधि स्थल को और अधिक विकसित करने की जरूरत है । इसे लेकर सरकार से बात करूंगी ।