May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार और भ्रष्‍टाचार मुक्त झारखण्ड निर्मल दा का सपना था – विकास राणा

Advertisement

शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार और भ्रष्‍टाचार मुक्त झारखण्ड निर्मल दा का सपना था – विकास राणा

झारखण्ड में खतियान आधारित स्थानीय निति और नियोजन निति लागू हो – विकास राणा

हजारीबाग –

मंगलवार को आजसू पार्टी के द्वारा निर्मल महतो पार्क में आजसू के संस्थापक शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया । वहीं हजारीबाग जिला अध्यक्ष विकास राणा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । और शहीद निर्मल महतो अमर रहे के नारा लगाया । निर्मल महतो शहादत दिवस के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने युवाओं को गोलबन्द कर झारखण्ड आंदोलन को गति प्रदान करने का कार्य किया । आज झारखण्ड अलग राज्य गठन के 23 वर्षों के बाद भी झारखण्डी जनता का शोषण हो रहा है ! आज तक झारखण्ड में स्थानीय निति और नियोजन निति नहीं बन सकी झारखण्ड के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और झारखण्ड में पिछड़ी जाति आज अपने अधिकार से वंचित है आजसू पार्टी सरकार से माँग करती है कि झारखण्ड में जातीय जनगणना हो ताकि आबादी के अनुसार पिछड़ी जाति को उनका हक़ और अधिकार मिल सके । जिला अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि निर्मल दा की सोच थी कि शोषणविहीन समता मूलक झारखण्ड राज्य का निर्माण हो जहाँ सभी को सामान दृष्टिकोण से देखा जाये और जल, जंगल ज़मीन की रक्षा हो । शोषण, उत्पीड़न, अत्याचार और भ्रष्‍टाचार से मुक्त झारखण्ड निर्मल दा का सपना था आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो निर्मल दा का सपना पूरा करेंगे । निर्मल महतो शहादत दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरही विधानसभा प्रभारी राजसिंह चौहान, केंद्रीय समिति सदस्य विजय वर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य आनन्द सिंह, महिला मोर्चा की केंद्रीय सचिव संगीता बारला, महानगर अध्यक्ष आफ़ताब आलम, महिला जिला अध्यक्ष सुहानी एक्का, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, कटकमदाग प्रखण्ड अध्यक्ष अवध किशोर साव, विनीत कुमार, मो कलाम सहित अन्य लोग शामिल थे ।

Advertisement

Related posts

भारत सेवाश्रम संघ दाबांकी में जगद्धात्री पूजा कलश यात्रा के साथ सुभारम्भ

hansraj

पीरे तरीकत सय्यद मो.नोमान कादरी कलामी सोमवार को चरहु में मुख्य अतिथि शाम में पहुंच कर जलसा को, शुभारंभ करेंगेl

hansraj

बिजली नहीं रहने से जल रहा है शरीर, ज्वलन्त समस्या से टंडवा वासी आक्रोश

hansraj

बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करे : राजीव जायसवाल

hansraj

एक दिवसीय मौन सत्याग्रह बापू वाटिका में हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने लिया भाग

jharkhandnews24

गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा : अशोक यादव

jharkhandnews24

Leave a Comment