May 17, 2024
Jharkhand News24
जिलाधर्म

बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करे : राजीव जायसवाल

Advertisement

बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करे : राजीव जायसवाल

प्रिंस वर्मा, रामगढ़

Advertisement

गोला प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र जयंतीबेडा में बड़े ही धूमधाम से मंडा पुजा संपन्न हुई।भगवान शिव के भक्तों ने नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर सदियों से चली आ रही भक्ति और परंपरा का निर्वहन किया। वही मंडा पर्व में शनिवार की सुबह बतौर मुख्य अतिथि भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल सम्मिलित हुए। मंडा में आए छऊ नृत्य के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पौराणिक कथाओं पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। पौराणिक कथाओं के अनुसार झारखंड में की जाने वाली मंडा पूजा भगवान भोले शंकर की पहली पत्नी सती के बलिदान की याद में की जाती है। मंडा पूजा करने वाले भक्त इसे माता सती का आशीर्वाद मानते हैं। पूजा के दौरान बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक दहकते अंगारे पर चलते हैं। इससे पहले वे अंगार स्थल पर महादेव की पूजा व परिक्रमा करते हैं। दो तरह के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं, एक तो वे जिन्हें मन्नत मांगनी होती है और दूसरे वे जिनकी मन्नत पूरी हो गई होती है। यह पूजा अच्छी बारिश की कामना के लिए भी की जाती है, ताकि परिवार सुख शांति से रहे। पूजा से पहले मुख्य पुजारी कलश का जल छिड़ककर सबकी शुद्धि करते हैं। वही भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने अयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की मंडा झारखंड में न केवल भगवान भोलेनाथ की आराधना का पर्व है, बल्कि यह समाज के लोगों का एक दूसरे से मिलने का बहुत बड़ा जरिया है। इससे आपसी संबंध के साथ ही सामााजिक समरसता भी बढ़ती है। मै बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करे। साथ ही पूरे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली लाएं। इस मौके पर अयोजन समिति के सद्स्यो ने भाजपा नेता का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, डबलू महतो सहित कमेटी के सभी सदस्य सहित प्रीतम झा, महेन्द्र महतो, पवन पटेल, सिकंदर तबाही सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

सेवई दक्षिणी पंचायत पंचायत से मंजू व चितरपुर पूर्वी पंचायत के उप मुखिया बने लखन

hansraj

पथरोल संकट मोचन धाम में ज्येष्ठ पूर्णिमा को लेकर 13 जून को भजन-कीर्तन और महाआरती का आयोजन

hansraj

अवकाश रविवार के दिन भी किस्को प्रखंड मुख्यालय था खुला

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार कल से

jharkhandnews24

बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य बाधित.

hansraj

कार्डियक एम्बुलेंस का तत्काल निबंधन कराने हेतु सीपीएम नेता ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन की जांच की मांग

hansraj

Leave a Comment