May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार कल से

Advertisement

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार कल से

रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति होंगे मुख्य अतिथि, देश के कई विद्वान शिरकत कर साझा करेंगे अपने विचार

संवाददाता : हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार 22 और 23 दिसंबर को होगा। सेमिनार का मुख्य विषय ‘भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्द्धन में उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका’ है। यह सेमिनार इंटरनल क्वालिटी एस्यूरेंस सेल (आईक्यूएसी) के तहत कराया जा रहा है। सेमिनार का उद्घाटन शुक्रवार की सुबह 10 बजे बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा करेंगे।

Advertisement

इसके अलावा सेमिनार में देश के कई विद्वान शिरकत करेंगे। पहले दिन बतौर विशिष्ट अतिथि विभावि के कुलानुशासक प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ गौरीशंकर तिवारी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी वर्धा महाराष्ट्र के प्रोफेसर सह डीन प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर, जेएनयू के स्कूल ऑफ संस्कृत और इंडिक स्टडीज के डीन प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार शुक्ला, विभावि के रजिस्ट्रार डॉ. मो. मोख्तार आलम और विभावि के अंग्रेजी विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीके झा अपने विचारों को साझा करेंगे। पहले दिन का सेमिनार दो सत्रों में संपन्न होगा।

वहीं 23 दिसंबर को सेमिनार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विभावि के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. इएन सिद्दिकी होंगे। सेमिनार में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ बंशीधर प्रसाद रूखैयार, बीएचयू फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र पांडेय और विभावि डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के प्रो. मृत्युंजय प्रसाद टेक्नीकल प्रेजेंटेशन देंगे। यह जानकारी गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार और आईक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि नेशनल सेमिनार की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related posts

अग्निपथ योजना के विरोध में कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने निकाला विरोध मार्च

hansraj

इटखोरी की बिटिया निशा वर्मा ने मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया।

hansraj

विश्व पर्यावरण दिवस के अवश्य पर उपायुक्त, उपविकास आयुक्त एवं जिले के विभिन्न आला अधिकारियों ने किया पौधारोपण

jharkhandnews24

आजसू देवघर अध्यक्ष ने झारखंड सरकार से की महिला सुरक्षा मापदंड तय करने की माँग

jharkhandnews24

रामगढ़ की जनता ने झूठ की बुनियाद पर खड़ी झारखण्ड की UPA सरकार को आईना दिखाने का काम किया : विकास राणा

jharkhandnews24

झुरझुरी गांव से एक मोटर साइकिल की चोरी

hansraj

Leave a Comment