अग्निपथ योजना के विरोध में कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने निकाला विरोध मार्च
कहा- केंद्र सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
चाईबासा- सेना नियुक्ति में लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने विरोध मार्च निकाला । यह विरोध मार्च टाटा कॉलेज, तंबू चौक, जुबली पार्क तालाब, पोस्ट ऑफिस चौक तथा सदर थाना होते हुए सदर बाजार तक गया । वही मार्च के दौरान कोई तोड़फोड़ की घटना नहीं हो इसे लेकर लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे । जबकि मार्च के आगे -आगे स्वयं एसडीपीओ सदर दिलीप खलखो तथा पीछे बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ डीएसपी सुधीर कुमार चल रहे थे। दोनों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे जो किसी भी संभावित घटनाक्रम को रोकने के लिए मुस्तैद नजर आए । इस मार्च का नेतृत्व कर रहे युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही है । सेना में भर्ती को लेकर युवाओं को धोखा देने की साजिश रची गयी है जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं । वही युवाओं ने कहा कि सरकार इस नयी भर्ती प्रक्रिया को वापस नहीं लेती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा ।