बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य बाधित.
कई आवास योजना के लाभुक बरसात के दिनों में हो जाएंगे बेघर. बरसात के दिनों में तिरपाल तर रहने को होंगे मजबूर.
झारखंड न्यूज़ 24/रामराज शर्मा /पाण्डु /पलामू /झारखण्ड.
झारखंड पलामू :- पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य बाधित. मिली जानकारी के अनुसार पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुछ ऐसे आवास योजना के लाभुक है जिनका छत ढलाई के लिए सैंटरिंग लग चुका है परंतु बालू के अभाव में छत ढालना मुश्किल लग रहा है. एक तरफ जहां सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य ससमय पूर्ण करने की बात करती है तथा नहीं पूर्ण करने पर घर-घर नोटिस भेजवाती है, तो दूसरी तरफ पूरे झारखंड में बालू रोक दी गई है. आखिर बिना बालू के कार्य कैसे पुरे होंगे. सरकार ऐसे योजनाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं ढूंढ रही. पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी एवं ट्रैक्टर पकड़े जाने से लोग दहशत में है. कोई भी ट्रैक्टर मालिक नदी में ट्रैक्टर ले जाने से बचते नजर आ रहे हैं. जो नदी में चोरी छिपे बालू लेने जा भी रहा है उसे पकड़ लिया जा रहा है. अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर आवास योजना का कार्य कैसे पूर्ण होंगे. जो लोग कच्ची मिट्टी के घर तोड़कर पक्का बना रहे थे और आज बालू के अभाव में घर अधूरा पड़ा हुआ है तो वे बरसात के दिनों में कहां जाएंगे. आखिल उनका पूरा परिवार बरसात के दिनों में अपना जीवन बसर कैसे करेंगे. जबकि क्षेत्र वासियों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र में कई छोटी-छोटी नदियां सूखी पड़ी है जिससे बालू उठाया जा सकता है. अगर सरकार प्रखंड स्तर पर कुछ सरकारी शुल्क के साथ बालू उठाने का आदेश देती है तो लोग बरसात से पूर्व अपने कार्य के लिए बालू इकट्ठा कर लेंगे और कार्य भी चलता रहेगा. आवास योजना के लाभुकों ने उपायुक्त पलामू से आग्रह करते हुए कहा है की कुछ दिनों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के छोटी – छोटी नदियों से बालू उठाव कराने हेतु आदेश दिया जाए ताकि अधूरे पड़े आवास को पूरा किया जा सके एवं बरसात में अपना पूरे परिवार को लेकर घर में रह सके.