September 27, 2023
Jharkhand News24
जिला

बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य बाधित.

Advertisement

बालू के अभाव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य बाधित.

कई आवास योजना के लाभुक बरसात के दिनों में हो जाएंगे बेघर. बरसात के दिनों में तिरपाल तर रहने को होंगे मजबूर.

Advertisement

झारखंड न्यूज़ 24/रामराज शर्मा /पाण्डु /पलामू /झारखण्ड.

झारखंड पलामू :- पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य बाधित. मिली जानकारी के अनुसार पांडू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुछ ऐसे आवास योजना के लाभुक है जिनका छत ढलाई के लिए सैंटरिंग लग चुका है परंतु बालू के अभाव में छत ढालना मुश्किल लग रहा है. एक तरफ जहां सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य ससमय पूर्ण करने की बात करती है तथा नहीं पूर्ण करने पर घर-घर नोटिस भेजवाती है, तो दूसरी तरफ पूरे झारखंड में बालू रोक दी गई है. आखिर बिना बालू के कार्य कैसे पुरे होंगे. सरकार ऐसे योजनाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं ढूंढ रही. पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी एवं ट्रैक्टर पकड़े जाने से लोग दहशत में है. कोई भी ट्रैक्टर मालिक नदी में ट्रैक्टर ले जाने से बचते नजर आ रहे हैं. जो नदी में चोरी छिपे बालू लेने जा भी रहा है उसे पकड़ लिया जा रहा है. अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर आवास योजना का कार्य कैसे पूर्ण होंगे. जो लोग कच्ची मिट्टी के घर तोड़कर पक्का बना रहे थे और आज बालू के अभाव में घर अधूरा पड़ा हुआ है तो वे बरसात के दिनों में कहां जाएंगे. आखिल उनका पूरा परिवार बरसात के दिनों में अपना जीवन बसर कैसे करेंगे. जबकि क्षेत्र वासियों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र में कई छोटी-छोटी नदियां सूखी पड़ी है जिससे बालू उठाया जा सकता है. अगर सरकार प्रखंड स्तर पर कुछ सरकारी शुल्क के साथ बालू उठाने का आदेश देती है तो लोग बरसात से पूर्व अपने कार्य के लिए बालू इकट्ठा कर लेंगे और कार्य भी चलता रहेगा. आवास योजना के लाभुकों ने उपायुक्त पलामू से आग्रह करते हुए कहा है की कुछ दिनों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के छोटी – छोटी नदियों से बालू उठाव कराने हेतु आदेश दिया जाए ताकि अधूरे पड़े आवास को पूरा किया जा सके एवं बरसात में अपना पूरे परिवार को लेकर घर में रह सके.

Related posts

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने अंतरराष्ट्रीय उर्दू दिवस मनाया

hansraj

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के द्वारा किया गया वृक्षारोपण 

hansraj

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

hansraj

भवनाथपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की विधायक भानुप्रताप शाही से शिष्टाचार भेंट

hansraj

शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा त्रिदिवसीय महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

hansraj

हजारीबाग निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 स्थित खिरगांव में विधायक मनीष जायसवाल ने दिया पीसीसी पथ का सौगात

jharkhandnews24

Leave a Comment