प्रत्याशियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर रिकाउंटिंग की मांग की
सुधाकर कुमार गुमला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना खत्म होने के बावजूद मतगणना को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। गुमला में रिकाउंटिंग को लेकर लगातार प्रत्याशियों द्वारा प्रखंड कार्यालय का घेराव सड़क जाम का सिलसिला लगातार जारी है। चैनपुर प्रखंड के बिंदोरा गांव के मुखिया प्रत्याशी ने जिलाधिकारी उपायुक्त के समक्ष मिलकर रिकाउंटिंग की मांग की है। साथ में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पक्षपात करने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है । वहीं चैनपुर प्रखंड के पंचायत समिति के प्रत्याशी ने भी रिकाउंटिंग की मांग उपायुक्त गुमला से की है। देर शाम समझाने के बावजूद भी प्रत्याशी रिकाउंटिंग की मांग पर अड़े हुए हैं। वही रिकाउंटिंग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन की जा रही है तो वहीं इस मामले में प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर कई प्रत्याशियों ने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है। प्रत्याशियों ने काउंटिंग में गड़बड़ी को लेकर उपायुक्त से लेकर शुबे के मंत्री तक को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने रिकाउंटिंग की मांग की है तथा गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। मतगणना के दौरान कई प्रत्याशियों को जीत घोषित करने के बाद हारा हुआ घोषित कर दिया गया इसी को लेकर प्रत्याशियों ने रिकाउंटिंग की मांग की है।