May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा : अशोक यादव

Advertisement

गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा : अशोक यादव

मंडल स्तर पर साहिबजादों के चित्र प्रदर्शनी लगाकर उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान को शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा

संवाददाता : हज़ारीबाग

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस” को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।09 जनवरी, 2022 को गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसम्बर को दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में देश भर में मनाई जाएगी।प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत आज पहला वीर बाल दिवस’ मना रहा है यह राष्ट्र के लिए एक नई शुरूआत का दिन है जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सिर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आगे आते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि “शहीदी सप्ताह” और वीर बाल दिवस भावों से भरा जरूर है लेकिन ये अनंत प्रेरणा का स्रोत भी है।” नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “वीर बाल दिवस’ देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिख गुरूओं के महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान को स्मरण कराएगा।”वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार 26 दिसम्बर दिन मंगलवार को देश भर के सभी जिले भर के सभी जिला मुख्यालय एवं सभी मंडल में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे प्रत्येक मंडल पर एक विशेष सभा का आयोजन किया जाएगा जहां साहिबजादों के चित्र लगाये जायें एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी देना है।सामूहिक रूप से स्थानीय गुरूद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण हो।मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का आयोजन हो।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।जिला केन्द्रों पर डिजिटल प्रदर्शनी लगायी जाएगी
एवं बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन
किया जायेगा।विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।जिला मुख्यालय में साहिबजादों के बलिदान को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।वहीं हज़ारीबाग जिला मुख्यालय में 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शहर के गुरुद्वारा में शब्द कीर्त्तन, चित्र प्रदर्शनी एवं मुख्यातिथि के द्वारा वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से सांसद जयंत सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू विधायक जेपी पटेल,सदर विधायक मनीष जायसवाल,पूर्व विधायक मनोज यादव, बड़कागांव पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, नगर निगम महापौर रोशनी तिर्की, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव, जिप सदस्य सदस्य, जनप्रतिनिध,शहर के गणमान्य लोग, बुद्धि जीवी वर्ग सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Related posts

सांसद जयंत सिन्हा के सौजन्य से अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट जारी, तराशे जा रहे खिलाड़ी

hansraj

भबनी गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार हुए घायल,इलाज के लिए भेजा गया मझिआंव अस्पताल

hansraj

विधायक अमित यादव के राज्य विकास परिषद सदस्य बनने पर हर्ष

hansraj

ह्यूमन राइट्स काउंसिल हजारीबाग ने वन भोज सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

jharkhandnews24

16 वां सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जामताड़ा खो-खो टीम रवाना

hansraj

सीजी नैडी मेमोरियल हजारीबाग जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment