बिजली नहीं रहने से जल रहा है शरीर, ज्वलन्त समस्या से टंडवा वासी आक्रोश
टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा में बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों का शरीर जल रहा है। पिछले पंद्रहा दिनो से कभी तार टूटना तो कभी लोड शेडिंग के कारण घंटो बिजली गायब रह रही है। ऐसे में लोगों का आक्रोश कभी भी फुट सकता है। बताया गया कि टंडवा 50 से अधिक गांवों में 24 घंटे में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाता। सोमवार को सुबह होते हीं बिजली कट गयी जो शाम पांच बजे तक बिजली गायब थी।इधर पारा 42-43 डिग्री होने से लोगों का बदन जल रहा है। ऐसे में लोगों का पांच साल पहिले वाला दिन याद आने लगा है। राहम गांव के कामेश्वर पांडेय का कहना है कि ऐसी गर्मी आज तक नहीं देखी। बदन जल रहा है और बिजली विभाग चैन की नींद सो रहा है। देखा जा रहा है कि एक तरफ एनटीपीसी के प्लांट में 24 घंटा बिजली जल रही है वही टंडवा के 50 गांवों में बिजली के लिये लोग तडप रहे हैं । राहम गांव निवासी सह झारखंड आंदोलन कारी जिला अध्यक्ष कामेश्वर पांडेय ने बिजली विभाग को चेताया है कि बिजली नहीं बहाल किया गया तो जोरदार आंदोलन जनता द्वारा किया जायेगा। साथ हीं आर्थिक नाकेबंदी होगी।