पीरे तरीकत सय्यद मो.नोमान कादरी कलामी सोमवार को चरहु में मुख्य अतिथि शाम में पहुंच कर जलसा को, शुभारंभ करेंगेl
इमरान हुसैन
किसको
किसको प्रखंड के अंतर्गत चरहु गांव में रसूले आजम कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तार-ए- हिफ्ज 30 मई 2022 बरोज सोमवार को,आयोजन किया जाएगा इसमें जाने पहचाने अल्लामा मौलाना मुफ्ती हम्माद रजा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चल कर चरहु आ रहे हैं, पीरे तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती उमर रजा खान साहब बरेली शरीफ, शायरे हिंदुस्तान हजरत इमरान चिश्ती बोकारो शरीफ से, और पीरे तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद मो.नोमान अहमद कादरी कलामी बिहार जिला दरभंगा से तशरीफ ला रहे हैं मदरसा अशरफिया रजाउल उलूम थाना बगडू जिला लोहरदगा झारखंड।
गांव के सभी नौजवान आज पूरी तैयारी से स्टेज सजाने पर लगे हुए हैं बाहर से आए मेहमानों को दिक्कत ना हो, मौसम को देखते हुए आराकीन जलसा कमेटी व अंजुमन इस्लामिया निरहु चरहु के अब्दुल खान, आशिक खान ,रुस्तम अंसारी ,परवेज अंसारी, अकबर खान ,जसीम खान ,बाबर खान अफरोज खान ,चांद खान निमंत्रण देकर लोहरदगा जिले वासी सभी कोई को, जलसा में आकर जलसा को कामयाब बनाएं l