May 13, 2024
Jharkhand News24
जिला

अपहरण की झूठी पटकथा, नाबालिग प्रेमिका संग मिल प्रेमी ने रचा,पुलिस ने खोले राज

Advertisement

अपहरण की झूठी पटकथा, नाबालिग प्रेमिका संग मिल प्रेमी ने रचा,पुलिस ने खोले राज

गिरफ्तार हजारीबाग से किया गया, भेजा गया जेल

झारखण्ड न्यूज24
चतरा

चतरा जिले में सनकी प्रेमी द्वारा अपने हीं अपहरण की झूठी साजिश रचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नोनगांव का है। जहां प्रेमी बादल कुमार साव ने पहले गांव की हीं एक नाबालिग युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने अपहरण की शंका व्यक्त करते हुए पत्थलगड़ा थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। हालांकि आरोपी के पिता के द्वारा भी अपने पुत्र के अपहरण की झूठी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पूरे साजिश से पर्दा हटाया।सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नोनगांव की एक नाबालिक लड़की के अपहरण की लिखित सूचना विगत 15 जून को प्राप्त हुई थी। युवती के परिजनों के शिकायत के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त बादल कुमार साव के विरुद्ध थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। इस टीम में पत्थलगड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह,एसआई अंकित कुमार झा व आईआरबी के जवानों को शामिल किया गया था। टीम ने प्रोफेशनल तरीके से मामले की जांच करते हुए जब लड़के के घर वालों से पूछताछ शुरू की तो उसके परिजनों ने आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपी बादल के भी अपहरण व गायब होने की बात बताई। एसडीपीओ ने बताया कि इतना हीं नहीं आरोपी के पिता के द्वारा अपने बेटे को बचाने के नियत से लगातार पत्थलगड़ा थाना के अलावे वरीय अधिकारियों को पुत्र के अपहरण की झूठी सूचना देकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास भी किया जा रहा था।सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान हीं जांच टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी युवक बादल कुमार साव हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में रह रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच टीम को आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विष्णुगढ़ भेजा गया। जहां विष्णुगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी बादल कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। साथ हीं मौके से हीं अपहृत नाबालिग युवती को भी टीम ने सकुशल बरामद कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी बादल कुमार साव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर अपने हीं अपहरण की झूठी कहानी रचा था। ताकि कोई हम लोगों का खोजबीन नहीं कर सके। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस दोनों को चतरा ले आई। जहां प्राथमिकी के आधार पर विधिवत रूप से गिरफ्तार कर प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही नाबालिक युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisement

Related posts

खास महाल जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर कराया अतिक्रमण मुक्त

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के लिए विषय पर व्याख्यान का आयोजन

jharkhandnews24

राष्ट्रीय महिला किसान दिवस पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

hansraj

भवनाथपुर सहारा इंडिया परिवार के दर्जनों एजेंटों वह जमाकर्ताओं ने प्रभारी शाखा प्रबंधक को दिया आवेदन

hansraj

राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिलने को लेकर आजसू पार्टी के देवघर जिलाध्यक्ष ने हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार पर खड़ा किया सवाल 

hansraj

मोनालिसा लकड़ा बनीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष

jharkhandnews24

Leave a Comment