भवनाथपुर सहारा इंडिया परिवार के दर्जनों एजेंटों वह जमाकर्ताओं ने प्रभारी शाखा प्रबंधक को दिया आवेदन
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर।सहारा इंडिया परिवार के दर्जनों एजेंटों व जमाकर्ताओं ने प्रभारी शाखा प्रबंधक सतेंद्र राउत को आवेदन देकर ग्राहकों की परिपक्कव एवं एमआईएस की राशि भुगतान करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में न्यायालय में जाने की धमकी दी।
उपस्थित एजेंट व जमाकर्ता बजरंगी साह,राजेन्द्र दुबे,देवकुमार ,सीताराम मेहता,सुरेंद्र यादव मनदीप,बैजनाथ साह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हम सभी ने सहारा बैंक पर विश्वास कर आसपास के हजारों लोगों के खून पसीने की कमाई जमा कराई है।कई लोगों की बहन बेटियों की शादी सहित कई महत्वपूर्ण कार्य परिपक्कव राशि भुगतान भुगतान नहीं किये जाने से रुकी हुई है।एजेंटो ने बताया कि सैकड़ों लोग जो एमआईएस कराए हैं उनको भी मासिक भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण उन घरों के चूल्हे पर भी संकट आ गयी है।सहारा द्वारा राशि भुगतान नही किये जाने से हम सभी को रोजाना कहीं न कहीं जलील होना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि उक्त बैंक में आसपास क्षेत्र के करीब एक हजार लोगों की लगभग दस करोड़ राशि परिपक्कव हो चुकी है एवं एक सौ बीस लोग एमआईएस की राशि से वंचित है।उपस्थित लोगों में एमआईएस के लिए बजरंगी साह के 25 लाख,दुधेश्वर साह के 40 लाख,पारसनाथ के 20 लाख,लक्ष्मण राम के 08 लाख,बीरबल साह का 5 लाख,राजेन्द्र दुबे जा 25 लाख,महेंद्र सिंह का 20 लाख,दीपनारायण का 10 लाख,विपत साह का 6 लाख सहित करीब 120 लोग एमआईएस की राशि से वंचित है।उक्त लोग एमआईएस की मासिक राशि से घर चलाते हैं उक्त लोगों की मासिक आमदनी बंद होने से इनके चूल्हे के साथ बच्चों की पढ़ाई बधित हो रही है।उपस्थित लोगों ने धमकी दी कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ नही हुई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।शाखा प्रभारी प्रबंधक सतेंद्र राउत ने इनकी सभी मांगो को जायज बताते हुए कहा भुगतान सम्बन्धी मामला न्यायालय के अधीन है फैसला मिलते ही भुगतान किया जाएगा।