Advertisement
ब्रेन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद कुमार झा 5 को गुमला में
– गुमला
गुमला प्रधान डाकघर के सामने आस्था मेडिकल हॉल में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 5 जून को किया गया है। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सक न्यूरो सर्जन डॉ आनंद कुमार झा द्वारा कंपन, मिर्गी, पार्किंसन, भूलना, सर रीड की चोट, नींद की परेशानी इत्यादि बीमारियों का उपचार किया जाएगा। आस्था मेडिकल के संचालक ने बताया 11:00 बजे से 3:00 बजे तक मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस ₹100 है।
Advertisement