पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल गोड्डा में मनाया गया आठवां अंतरराष्टीय योगा दिवस
गोड्डा जिला अंतर्गत तियोडीह सरकंडा में स्तिथ पारामाउंट इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा 21 जून को आठवां इंटरनेशनल योगा दिवस मनाया गया। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल शेलंद्र झा के द्वारा सभी शिक्षकों और बच्चों को सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपाल भारती, अनुलोभ, विलोम आदि योग का अभ्यास कराया गया। मौके पर मौजूद स्कूल डायरेक्टर बदरूल अंसारी ने कहा कि योग से बच्चो और बड़ो सभी का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। जो लोगों को बहुत सारी बीमारियों से बचाता है और उन्हे स्वस्थ भी रखता है। साथ ही साथ इससे खासकर बच्चों को पढ़ने के समय उनका मन फुर्तीला होता है। और बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई कर पाते हैं । हमारा प्रयास है कि इस स्कूल के सभी बच्चो का शिक्षा के साथ साथ शारीरिक ओर मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत रहे। जिससे सभी बच्चे आगे बढ़े और उनका भविष्य उज्ज्वल हो। मौके पर अब्दुल बारीक, अजय, कमलेश आदि सभी शिक्षकगण मोजूद थे।