January 12, 2025
Jharkhand News24
जिला

गुमला के नगर भवन प्रांगण में पतंजलि योग समिति एवं आयुष विभाग के तत्वधान में योग शिविर का आयोजन किया गया

Advertisement

गुमला के नगर भवन प्रांगण में पतंजलि योग समिति एवं आयुष विभाग के तत्वधान में योग शिविर का आयोजन किया गया

सुधाकर कुमार गुमला

Advertisement

गुमला के नगर भवन प्रांगण में पतंजलि योग समिति एवं आयुष विभाग गुमला के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आठवें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर मैं माल्यार्पण पुष्प समर्पण एवं दीप प्रज्वलन की क्रिया के साथ की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गुमला जिला उपायुक्त रहे। उनके साथ डीडीसी एनडीसी जिला आयुष पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने योग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सबों को योग करने की सलाह दी। जिला आयुष पदाधिकारी ने योग एवं आयुर्वेद से जुड़े रहने की सलाह दी। राधा मोहन साहू ने योग से होने वाले लाभ के संबंध में बताते हुए कहा कि हरिद्वार जाकर स्वामी जी का संरक्षण में योग के माध्यम से उन्होंने स्वयं का एवं परिवार के लोगों को कई रोगों से निजात दिलवाया है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भोला प्रसाद ने सबों को योगासन एवं प्राणायाम करने की विधि एवं इससे होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए समस्त गुमला वासियों को योग से जुड़े रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग हमें जीवन जीने की सही पद्धति से जोड़ता है जिससे हम स्वास्थ्य लाभ पाते हुए अपने दैनिक कार्यों को और अधिक सामर्थ्य के साथ करने की ऊर्जा प्राप्त करते हैं। इसके पश्चात भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी रुपेश कुमार सोनी ने सभी को सूर्य नमस्कार करने की पद्धति के साथ उस से होने वाले लाभ के साथ क्रिया करते हुए बारीकी से जानकारी दी। इसके पश्चात ठीक 7:00 बजे प्रोटोकॉल के तहत योग का अभ्यास प्रारंभ कराया गया एवं ठीक 7:45 बजे संकल्प एवं शांति पाठ के साथ क्रियाओं का समापन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से जूस एवं प्रोटोकॉल के तहत योग की पुस्तिका सभी के लिए उपलब्ध कराई गई। प्रशासन की ओर से पौधे एवं टी-शर्ट भी बांटा गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर शरबत का वितरण कराया गया। भारत स्वाभिमान महामंत्री प्रियंका देवी ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठकर हमें शौच आदि क्रिया से निवृत्त होकर स्नान करके प्रतिदिन प्राणायाम एवं आसन अवश्य कर लेना चाहिए। जब भगवान भास्कर का उदय होता रहता है ठीक उसी समय में हमें सूर्य नमस्कार की क्रिया करनी चाहिए। सूर्य से निकलने वाली किरणों के माध्यम से हमें विटामिन डी के साथ अन्य पोषक तत्व भी प्राप्त होते हैं। मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दास ने आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को बेहतर तरीके से संपादित करने की एवं समूह को योग से जुड़े रहने की सलाह दी । इस कार्यक्रम में गुमला जिला से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल नगर भवन प्रांगण का छोटा पड़ जाने के कारण कई लोग विधिवत रूप से योग नहीं कर पाए तथा वापस लौटते भी नजर आए। सभी के अंदर योग के प्रति एक विशेष रुझान स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से राधा मोहन साह,सुनील कुमार दास,प्रदीप कुमार साहू, श्याम प्रसाद गुप्ता, हितेश्वर भगत, सुखदेव भगत,हरेराम, गौतम, राजेश कुमार भारती,आनंद प्रसाद गुप्ता,सरजू सोनी,प्रमोद सिंह,प्रकाश कुमार साहू, दुर्गा चरण महतो, संजय साहू, सुनील कुमार सिंह बंटी देवी ज्योति देवी अनुराधा कुमारी, सावित्री भगत, रीना देवी, जहान्वी भारती ,अभिनव कुमार, आयुष सोनी अमृता कुमारी ,अनुभव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हजारीबाग डिस्टिक जूनियर ट्रेनिंग कैंप एवं सिलेक्शन ट्राइल का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

छत्तीसगढ़ से पलामू आ रही बस से हथियार बरामद

jharkhandnews24

चना और गुड़ खाने के बाद 150 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 56 लोगों की हालत गंभीर, किए गए भर्ती

jharkhandnews24

हजारीबाग लोस के बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने केरेडारी, बड़कागांव और डाड़ी भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं संग किया परिचयात्मक बैठक, चुनाव को लेकर किया गहन मंथन

jharkhandnews24

गर्म दूध से जलकर बच्चा गंभीर रूप से जख्मी. रेफर

hansraj

दावत-ए-इफ्तार पवित्र रमजान मुबारक जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के आवास पर।।

hansraj

Leave a Comment