May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

हे मां, सदबुद्धि दो मां, ताकि कोई गर्भ में पल रहा शिशु कोख से सुरक्षित बाहर आकर अपनी मां का चेहरे देख सकें

Advertisement

हे मां, सदबुद्धि दो मां, ताकि कोई गर्भ में पल रहा शिशु कोख से सुरक्षित बाहर आकर अपनी मां का चेहरे देख सकें…

संवाददाता : हजारीबाग

Advertisement

शक्ति और भक्ति की देवी आदिशक्ति मां दुर्गा के पूजनोत्सव का त्यौहार शारदीय नवरात्र चल रहा है।नवरात्र के पावन अवसर पर मां दुर्गे के विभिन्न स्वरूपों की हम पूजा करते हैं। नारी को नारियानी मानकर नौ कन्या का आवाह्न करते हैं और नारी सम्मान का संकल्प लेते हैं। मां दुर्गे से पीड़ित और शोषितों के कष्टों को निवारण करने के साथ समाज के कुंडित मानसिकता वालों, पापियों, दुराचारियों को सतमार्ग पर लाने की आराधना करते हैं। बावजूद इसके नवरात्र के पावन अवसर पर हजारीबाग जिले की दो यौवन गर्भवती महिलाओं की निर्मम मौत ने हर किसी के भक्तिमय मन को झकझोर दिया। नवरात्र शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के बड़कागांव प्रखंड की नापोखुर्द गांव से एक खबर आई जिसने हर किसी को दहला दिया। यहां एक 20 वर्षीय नवविवाहिता को उसके ही पति ने गोली मार दी। मौत का कारण दहेज की मांग बताया जाता है। नवविवाहिता गर्भवती थी। गर्भ में पल रहें बच्चे की भी मां के साथ ही मौत हो गई। हालांकि नापोखुर्द के ग्रामवासियों ने इस घटना का सामाजिक रूप से पुरजोर विरोध कर आरोपी के घर पर जमकर प्रदर्शन कर भारी रोष भी व्यक्त किया। ठीक इसी प्रकार की घटना नवरात्र के छठे दिन शनिवार को कटकमदाग प्रखण्ड क्षेत्र से प्रकाश में आया जिसमें बेस गांव में एक 7 माह की गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह महिला पहले घर से गायब होती है और फिर काफी खोजबीन के बाद गांव के समीप छोटी नाला जंगल में इनका शव मिलता है। इनके शव में सिर व दोनों आंखों पर गंभीर चोट के निशान देखा गया। इस घटना में भी मौत का कारण दहेज़ की मांग बताया जाता है। वर्तमान समय में भी दहेज लोभियों की लालच और प्रताड़ना का शिकार न जाने कितनी महिलाएं होती होंगी। दहेज़ के कारण इन दो नवविवाहित गर्भवति की असमय मौत और उनके गर्भ में पल रहें बच्चे को धरती पर कदम भी नहीं रखने देने वाले मनुष्य रूपी हैवानों को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा। समाज को भी ऐसी वीभत्स और दर्दनाक घटनाओं पर सामाजिक मंथन करने की जरूरत है ताकि ऐसी कुत्सित घटना की पुनरावृति समाज में ना हो ।

इन दोनों मृतक महिलाओं को देखने के बाद हम आदिशक्ति, मां जगदम्बा देवी दुर्गा से बस यही अराधना करते हैं की समाज में सभी को सद्बुद्धि दो माँ, ताकि कोई बेकसूर नारी असमय काल के गाल ना समां सकें, कोई गर्भ में पल रहा बच्चा अपनी मासूमियत धरती पर कदम रखकर मां के आँचल तले बीता सके, समाज में महिलाओं के प्रति अत्याचार व क्रूरता कम हो सकें। कोई घर- आंगन किसी नारी की रक्त से रंजिश ना हो, कोई परिवार बिखर कर बर्बाद ना हो जाएं ।

✍ रंजन चौधरी,
मीडिया प्रतिनिधि, सदर विधायक, हजारीबाग ।

Related posts

ग्रामीणों के विरोध के बाद बादम पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न

hansraj

हजारीबाग विधायक ने पबरा पंचायत का किया दौरा, मायापुर मंदिर और दो जर्जर पुलों का किया निरीक्षण

jharkhandnews24

भबनी गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार हुए घायल,इलाज के लिए भेजा गया मझिआंव अस्पताल

hansraj

कल छात्र मोर्चा की बंदी स्थगित – चंदन सिंह

jharkhandnews24

ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने सीएम हेमंत सोरेन को दी बधाई

hansraj

उप प्रमुख बचन देव कुमार ने अपने सहयोगी एवं साथियों के साथ मनाया 28 वां जन्मदिवस

hansraj

Leave a Comment