सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत. दशहरे पर्व पर खरीदारी कर लौटा था घर
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा अस्पताल पतालसुर नदी के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार दो अक्टूबर की रात मोटर साइकिल सवार ग्राम बेलकप्पी निवासी मनोज कुमार रजक 30 वर्ष पिता शिव कुमार रजक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। जिससें उसकी मौके पर ही दबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही बरकट्ठा पुलिस ने घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। दुर्घटना के बाद रात्री का लाभ उठाते हुए वाहन चालक गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गया। बताया जा रहा है की मृतक मनोज रजक घटना के कुछ देर पहले अपनी माता के साथ बरकट्ठा से दशहरा पर्व पर कपड़े की खरीदारी कर घर वापस लौटा था। घटना के बाद घर पर दशहरा पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।