October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गई सुधा देवी व उपाध्यक्ष बनी रीता देवी

Advertisement

रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष चुनी गई सुधा देवी व उपाध्यक्ष बनी रीता देवी

■ रामगढ़ समाहरणालय में चल रही जिला परिषद की चुनाव प्रक्रिया

Advertisement

प्रिंस वर्मा, रामगढ़

 राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।रामगढ़ जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार 15 जून को समाहरणालय के सभाकक्ष में हो रही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। सभा कक्ष में सर्वप्रथम जिला परिषद का चुनाव जीत कर आए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष का चुनावी प्रक्रिया आरंभ हुआ। रामगढ़ जिला से जिला परिषद के लिए चुनकर आए सभी 14 सदस्य मौजूद रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि सुधा देवी सर्वसम्मति से जिला परिषद अध्यक्ष चुन ली गई है। अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद उपायुक्त ने सुधा देवी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं उपस्थित लोगों ने सुधा देवी को जीत पर बधाई दिया। उपाध्यक्ष के लिए आगे दूसरी पाली में चुनाव होगा।

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था थी कड़ी

समाहरणालय में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई थी। समाहरणालय के दोनों गेटों पर पुलिस बल तैनात थे। अंदर प्रवेश केवल चुने गए सदस्यों और पत्रकारों को ही मिला। लेकिन सभा कक्ष में पत्रकारों को नहीं जाने दिया गया। बाहरी किसी भी व्यक्ति को समाहरणालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। सभा कक्ष में सभी जिला परिषद सदस्यों के मोबाइल को बंद करा दिया गया था।

Related posts

प्रखंड आपूर्ति विभाग द्वारा 28 डीलरो को अगस्त माह का खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने पर डीलरो ने किया बीडीओ से मुलाकात

jharkhandnews24

चित्रकला के माध्यम से श्रीदस के विद्यार्थियों ने अपनी सोच व सृजनशीलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया

hansraj

हजारीबाग के चर्चित समाजसेवी अभी अभिषेक कुमार ने प्रदेशवासियों को महाअष्टमी की दी बधाई

hansraj

पोटका के जुड़ी गांव में क्षेत्रीय कलाकारों के अभिनय पर बांग्ला नाटक , मां रेखेछी माईने कोरे, बोऊ रेखेछी पाये धरे का मंचन

hansraj

शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

कोरोना काल में मध्याह्न भोजन की कुकिंग कॉस्ट की निर्धारित राशि नहीं मिलने पर अभिभावको ने जमकर काटा बवाल

hansraj

Leave a Comment