May 11, 2024
Jharkhand News24
जिला

लालबिहारी महतों के अवास पर आजसू पार्टी की मैराथन बैठक खत्म

Advertisement

लालबिहारी महतों के अवास पर आजसू पार्टी की मैराथन बैठक खत्म

वंचित एवं शोषित समाज के हक हकूक की लड़ाई को और तेज करेगी आजसू- जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी

Advertisement

ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद व इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी महतो अपने सौकडो समर्थकों के साथ रविवार को आजसू में होगें शामिल

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

रामगढ़-

बुधवार को आजसू पार्टी की मैराथन बैठक इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष लालबिहारी महतों के टायर मोड़ स्थित आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने किया । जबकि पार्टी की मैराथन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सचिव लालचंद महतो , जिला प्रधान सचिव अनुज तिवारी,आजसू पार्टी नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष बिभन सिंह अनुसूचित जाति महासभा के जिला सचिव अमरदीप कुमार राम उपस्थित हुए। मौकें पर इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी महतों ने आजसू पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी को यह जानकारी दी की अगामी 06 नवंबर रविवार को अपने राजनीतिक साथी जो कि ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद , सुजीत कुमार , बिपिन गिरि, पंकज बर्नवाल सेवा पदों महतो , बसारथ अंसारी , नंदू महतो उर्फ नंदू भंडारी के दर्जनों समर्थकों के आजसू पार्टी मे शामिल होगें । जिस पर जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि लालबिहारी महतो , राजेश प्रसाद , सुजीत कुमार , बिपिन गिरि, पंकज बर्नवाल सेवा पदों महतो , बसारथ अंसारी ,नंदू महतो उर्फ नंदू भंडारी, का आजसू पार्टी में हार्दिक स्वागत करते हैं और लालबिहारी महतो के आजसू पार्टी में फिर से घर वापसी होने से निश्चित रूप से पार्टी को बल मिलेगा और आजसू पार्टी फिर से रामगढ़ विधानसभा में 2024 में अपना परचम लहराएगा। वही राजेश प्रसाद ने कहा रामगढ़ जिले में विकास का काम आजसू पार्टी ही कर सकती है विकास पुरुष चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यकाल में रामगढ़ जिला भारत में विकास के मामले में नंबर वन पर था, लेकिन अभी रामगढ़ जिला सहित रामगढ़ विधानसभा में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है और अभी सबसे विकास के मामले में अंतिम पायदान पर है। आजसू पार्टी विकास का पहला नाम है। जबकि सुजीत कुमार ने कहा कि राजनीतिक सक्रियता से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है। आजसू पार्टी झारखंडी विचारधारा को स्थापित करने के लिए समर्पित है। 

वही मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में आजसू पार्टी कै जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी , जिला सचिव लालचंद महतो , जिला प्रधान सचिव अनुज तिवारी,आजसू पार्टी नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष बिभन सिंह ,अनुसूचित जाति महासभा के जिला सचिव अमरदीप कुमार राम ,लाल बिहारी महतो,राजेश प्रसाद, सुजीत कुमार विबिन गिरि, पंकज बर्नवाल सेवा पदों महतो , बसारथ अंसारी , नंदू महतो उर्फ नंदू भंडारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

इंसानियत बनाए रखने के लिए रक्तदान आवश्यक : डॉ मुनीष गोविंद

jharkhandnews24

रांची नगर निगम परिषद की बैठक कल, पानी और नाले की सफाई पर होगी चर्चा

hansraj

होली व शब-ए-बरात को लेकर पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

hansraj

मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

hansraj

सरकार का रवैया खेल के प्रति उदासीन- तरुण गुप्ता

hansraj

हजारीबाग लोस के बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने केरेडारी, बड़कागांव और डाड़ी भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं संग किया परिचयात्मक बैठक, चुनाव को लेकर किया गहन मंथन

jharkhandnews24

Leave a Comment