May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

सरकार का रवैया खेल के प्रति उदासीन- तरुण गुप्ता

Advertisement

सरकार का रवैया खेल के प्रति उदासीन- तरुण गुप्ता

एम – रहमानी जामताड़ा

Advertisement

जामताड़ा : दुर्गा पूजा विजयादशमी के मौके पर नारायणपुर प्रखंड के जबर दहा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । फाइनल मुकाबले में सहजपुर और मुर्गा बनी के बीच में खेला गया जिसमें सहजपुर की टीम विजेता घोषित की गई और उपविजेता मुर्गा बनी की टीम की घोषणा की गई। विजेता टीम को नगद पाँच हजार रुपैया और उप विजेता को ₹तीन हजार पुरस्कार स्वरूप दिया गया ।इस मौके पर खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद पुरस्कार वितरण करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी तरुण गुप्ता ने कहा कि आज विजयादशमी के मौके पर इन खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून देखकर मन अचंभित हो जाता है, आज पूजा के मौके पर लोग मेला घूम रहे हैं और हमारे आदिवासी नौजवान फुटबॉल खेल को एक जुनून के रूप में लेकर इसे एक मंजिल तक पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर खेल रहे हैं। आज संथाल परगना में जिस तरह फुटबॉल खेल का वर्चस्व है, और आदिवासी नौजवान हमारे इस खेल के प्रति जितना रुचि लेकर के खेलते हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आज कोई भी आदिवासी गांव या पंचायत नहीं है जहां पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन के माध्यम से छोटे-छोटे गांव में रहने वाले फुटबॉल टीम के नौजवानों को एक जगह एकत्रित करके उसे प्रतियोगिता के रूप में आगे बढ़ाते हुए, जिस तरह खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है ,उसकी प्रशंसा करनी होगी, परंतु फुटबॉल खेल के प्रति सरकार का रवैया काफी उदासीन है, नारायणपुर में फुटबॉल स्टेडियम भी बनाया गया उसका भी रखरखाव नहीं हो रहा है और स्टेडियम में प्रवेश करने का पूरा क्षेत्र कीचड़मय हो चुका है, ऐसे में जामताड़ा में रहने वाले हमारे फुटबॉल खिलाड़ी इस खेल के माध्यम से झारखंड में कैसे नाम रोशन करेगा, यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा है ।झारखंड सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए जो भी करना पड़े हमारे खिलाड़ियों के लिए कोच और ट्रेनिंग की व्यवस्था के साथ-साथ उत्कृष्ट स्टेडियम प्रखंडों में बनाने का काम प्रारंभ करें ,तभी हम इन नौजवानों के साथ न्याय कर सकते हैं। इस मौके पर जबरदहा पहुंचने पर तरुण गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया और मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष आजसु निमाई चंद्र सेन, पहलू मंडल और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से गर्भवती महिला को कराया गया रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

आप का रक्त का एक अंश बचा सकता है किसी का वंश- मोहसीन

hansraj

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 19 दिसंबर को बरकट्ठा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

hansraj

अग्निपथ योजना के विरोध मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले पीएम का पुतला दहन किया गया

hansraj

नगर पालिका एवं छठ पूजा समिति के द्वारा खटवा नदी में साफ सफाई किया गया

hansraj

आरोग्यम हॉस्पिटल के सर्जन डॉ.बी.एन.प्रसाद ने 3 घंटे की जांच कर बचाई जान, आम पेड़ से गिरने से ड्यूडेनम के चौथे हिस्से के उड़ गए थे चिथड़े, रिपेयर कर किया हील, अब मरीज़ है सुरक्षित

jharkhandnews24

Leave a Comment