December 26, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग विधायक ने पबरा पंचायत का किया दौरा, मायापुर मंदिर और दो जर्जर पुलों का किया निरीक्षण

Advertisement

हजारीबाग विधायक ने पबरा पंचायत का किया दौरा, मायापुर मंदिर और दो जर्जर पुलों का किया निरीक्षण

मायापुर मंदिर का जल्द होगा सौंदर्यीकरण, पुलों के निर्माण का राह होगा प्रशस्त, बदलेगी पबरा की तस्वीर : मनीष जायसवाल

संवाददाता : हजारीबाग

गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के पबरा पंचायत का संघन दौरा किया। दौरे की शुरूआत ग्राम मायापुर से की। जहां मायापुर ग्राम वासियों ने एकजुट होकर गाजे- बाजे के साथ पारंपरिक तरीके से विधायक मनीष जायसवाल का मायापुर चौक पर भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। यहां से मायापुर गांव के प्राचीन मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां नवनिर्मित मंदिर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी ।

Advertisement

तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने जल्द ही नवनिर्मित मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु टाइल्स भेंट करने और इसके अलावे मंदिर परिसर में पेभर ब्लॉक लगाने और एक आकर्षक तोरणद्वार निर्माण हेतु जल्द प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा की आपके मांगों के अनुरूप जल्द ही छठ घाट निर्माण कराऊंगा। उन्होंने कहा की आपकी सबसे महत्ती जरूरत पेलावल से पबरा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हो गया है जल्द ही काम चालू हो जायेगा ।

मायापुर से विधायक मनीष जायसवाल ने पबरा के दो जर्जर पुलों का स्थल निरीक्षण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल, हजारीबाग के एसडीओ विजय कुमार राय और कनीय अभियन्ता रूस्तम आज़ाद के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया एवं जल्द ही इन दोनों पुलों के निर्माण की दिशा में विभागीय कार्रवाई आगे बढ़ाने का निर्देश भी दिया। इन पुलों में एक तारा नदी पुल और दूसरा सिवाने नदी पुल है। तारा नदी पुल पबरा पंचायत भवन के समीप है को पबरा पंचायत को खुटरा पंचायत से जोड़ेगा। वहीं सिवाने नदी पुल कटकमसांडी प्रखंड के दर्जनों गांवों को इचाक प्रखंड के दर्जनों गांवों से जोड़ेगा ।

मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्षा जीवन मेहता, पबरा मुखिया सोनी देवी, पबरा पंसस छोटनी देवी, लूपुंग के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि, रामू राम, रिंकू राम, धनुषधारी मेहता, सचिन मेहता, बैजनाथ मेहता, रंजीत रजक, निर्मल महतो, सरयू राम, प्रयाग पासवान, महेश महतो, आनंद मेहता, उदय राम, वकील राम, इंद्रदेव राम, खुशीयाल राम, शंकर राणा, टेकलाल महतो, धनु राम, अनुराग मित्तल, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Related posts

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया डोर टू डोर कैंपेन

jharkhandnews24

भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से आम जनता को बताना मुख्य उद्देश है ,दिनदयाल भगत

hansraj

किसी कंपनी में काम करते हुए मैट्रिक उत्तीर्ण लोग भी इंजिनियर बनने का सपना अब कर सकते हैं साकार

jharkhandnews24

भामसं हमेशा राष्ट्र हित, उद्योग हित व मजदूर हित को देता है प्राथमिकता : जीएम 

hansraj

कर्णपुरा महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाई गई

hansraj

होली व शब-ए-बरात को लेकर पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

hansraj

Leave a Comment