हजारीबाग विधायक ने पबरा पंचायत का किया दौरा, मायापुर मंदिर और दो जर्जर पुलों का किया निरीक्षण
मायापुर मंदिर का जल्द होगा सौंदर्यीकरण, पुलों के निर्माण का राह होगा प्रशस्त, बदलेगी पबरा की तस्वीर : मनीष जायसवाल
संवाददाता : हजारीबाग
गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के पबरा पंचायत का संघन दौरा किया। दौरे की शुरूआत ग्राम मायापुर से की। जहां मायापुर ग्राम वासियों ने एकजुट होकर गाजे- बाजे के साथ पारंपरिक तरीके से विधायक मनीष जायसवाल का मायापुर चौक पर भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। यहां से मायापुर गांव के प्राचीन मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां नवनिर्मित मंदिर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी ।
तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने जल्द ही नवनिर्मित मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु टाइल्स भेंट करने और इसके अलावे मंदिर परिसर में पेभर ब्लॉक लगाने और एक आकर्षक तोरणद्वार निर्माण हेतु जल्द प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा की आपके मांगों के अनुरूप जल्द ही छठ घाट निर्माण कराऊंगा। उन्होंने कहा की आपकी सबसे महत्ती जरूरत पेलावल से पबरा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हो गया है जल्द ही काम चालू हो जायेगा ।
मायापुर से विधायक मनीष जायसवाल ने पबरा के दो जर्जर पुलों का स्थल निरीक्षण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल, हजारीबाग के एसडीओ विजय कुमार राय और कनीय अभियन्ता रूस्तम आज़ाद के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया एवं जल्द ही इन दोनों पुलों के निर्माण की दिशा में विभागीय कार्रवाई आगे बढ़ाने का निर्देश भी दिया। इन पुलों में एक तारा नदी पुल और दूसरा सिवाने नदी पुल है। तारा नदी पुल पबरा पंचायत भवन के समीप है को पबरा पंचायत को खुटरा पंचायत से जोड़ेगा। वहीं सिवाने नदी पुल कटकमसांडी प्रखंड के दर्जनों गांवों को इचाक प्रखंड के दर्जनों गांवों से जोड़ेगा ।
मौके पर विशेषरूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्षा जीवन मेहता, पबरा मुखिया सोनी देवी, पबरा पंसस छोटनी देवी, लूपुंग के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि, रामू राम, रिंकू राम, धनुषधारी मेहता, सचिन मेहता, बैजनाथ मेहता, रंजीत रजक, निर्मल महतो, सरयू राम, प्रयाग पासवान, महेश महतो, आनंद मेहता, उदय राम, वकील राम, इंद्रदेव राम, खुशीयाल राम, शंकर राणा, टेकलाल महतो, धनु राम, अनुराग मित्तल, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।